बंगाल ब्यूरो
कोलकाता : किसान आंदोलन के जरिए टूलकिट बनाकर पूरी दुनिया में देश को बदनाम करने की कथित साजिश में बंगलुरु से गिरफ्तार की गई 22 वर्षीय दिशा रवि का समर्थन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने किया है। उन्होंने सोमवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कहा है कि एक स्वतंत्र सोच वाली लड़की को गिरफ्तार कर केंद्र सरकार ने अपनी हताशा का प्रदर्शन किया है। लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने ट्वीट किया इसमें लिखा, “यह देखना वास्तव में दुखद है कि एक 22 वर्षीय पर्यावरण कार्यकर्ता अत्याचारी सरकार का शिकार बनी है। केंद्र में ऐसी सरकार है जो सोचती है कि लद्दाख में भारतीय जमीन पर घुसपैठ करने वाले चीन के सामने झुकना बेहतर है लेकिन किसानों के आंदोलन का समर्थन करने वाली एक आम लड़की को जेल में डाल रही है। नरेंद्र मोदी जी भारत के सत्याग्रही व नैतिक वादी किसानों ने नैतिक तौर पर आप को पराजित कर दिया है। एक स्वतंत्र सोच वाली लड़की पर अत्याचार आपकी निराशा को दर्शाता है। आज या कल देश के लोग आपको इस पर उचित जवाब देंगे।”
अधीर रंजन चौधरी ने ट्विटर पर अपने ट्वीट के साथ मैं ग्रेटा थनबर्ग के साथ हूं, मैं दिशा रवि के साथ हूं हैश टैग का भी इस्तेमाल किया है।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से 22 वर्षीय लड़की दिशा रवि को गिरफ्तार किया है जिसके बाद कांग्रेस, माकपा और तृणमूल समेत अन्य विपक्षी पार्टियां केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर हैं।