समाजसेवी भरत सिंह और जाप नेता हरिराम महतो ने जिला प्रशासन से की मांग
विजय शंकर
पटना । पटना के हृदय स्थल गाँधी मैदान से महज 4 किलोमीटर दूर चौधरी टोला, आजाद लेन, पत्थर की मस्जिद, बीएनआर , कोइरीटोला, शाहगंज आदि इलाकों में लगातार मौतें हो रही है और प्रशासन की ओर से अब तक कोई ऐसी कार्रवाई नहीं हुई है जिससे लोगों को शांति-राहत मिल सके । चौधरी टोला के समाजसेवी भरत सिंह और जाप नेता हरिराम महतो ने जिला प्रशासन से कोरोना को लेकर सख्ती बरतने की मांग की है और कहा है कि जिन इलाकों में मौतें लगातार हो रही है उन इलाकों को कन्टेनमेंट जोन में तब्दील किया जाए और वहां इलाज की समुचित व्यवस्था कराई जाए ताकि लोगों की जान बचाई जा सके ।
उन्होंने कहा कि लोगों में अभी भी मास्क नहीं पहने के कारण परेशानी बनी है और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं कर रहे हैं जिसके कारण इस क्षेत्र में कोरोना वायरस से लगातार मौतें हो रही है । इतना ही नहीं कोरोना से मरने वालों के शव सड़क पर खुलेआम बिना पैकिंग के, बिना सुरक्षा पैकिंग के रखे जा रही है जिससे स्थानीय लोग दहशत में जी रहे हैं ।
कोरोना से मरने वाले लोगों के शव भी खुलेआम रखे जा रहे हैं जिसकी चिंता ना स्थानीय प्रशासन कर रहा है और ना ही स्वास्थ्य विभाग जिसके कारण आज स्थानीय लोग दहशत में जी रहे हैं । जानकारी के अनुसार इन इलाकों में चौधरी टोला स्कूल के अरुण कुमार, चौधरी टोला के मनोज कुमार, चौधरी टोला के हरिशंकर चौधरी की पत्नी, स्वर्गीय विनय कुमार सिंह की पत्नी, खजुरबन्ना की गीता देवी, आजाद लेन के बबलू कुमार, आजाद लेन के ही मिश्रा जी, बी एन आर के लाल मोहन प्रसाद के पुत्र नन्हे कुमार की मौत कोरोना से हो गई है । साथ ही इन इलाकों में अब तक दर्जनों लोग आइसोलेशन में रह रहे हैं और घरों पर ही इलाज ले रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के दूसरे चरण में ना सिर्फ पटना में बल्कि पूरे बिहार और देश के सभी प्रदेशों में त्राहिमाम मचा है । सारी व्यवस्था फेल साबित हो रही हैं । कोई इलाज से मरहूम है तो कोई बिना इलाज के मर रहा है । कोरोना के प्रकोप से आलम यह है कि लोग जो थोड़ा बहुत बुद्धिजीवी और समझदार हैं, घरों में दुबके रहने को विवश हैं । कोरोना के कहर से अनजान लोग सब्जी मंडी, बाजार, सड़क पर बेखौफ होकर घूम रहे हैं जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *