vijay shankar
पटना : पटना सिविल कोर्ट में बुधवार दोपहर को बिजली ट्रांसफार्मर में हुए विस्फोट में कई वकील जल गए हैं जिसमें एक अधिवक्ता की मौत हो गयी और कई अधिवक्ता घायल हो गयी । पटना हाई कोर्ट एडवोकेट्स एसोसिएशन की उपाध्यक्ष श्रीमती छाया मिश्र ने घटना पर दुख व्यक्त किया है । श्रीमती छाया मिश्र सिविल कोर्ट जाकर वकीलों से मिली और पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में घायल लोगो का हाल जाना।
श्रीमती मिश्र ने बिहार राज्य विद्युत कंपनी को जिम्मेवार ठहराया और कहा कि इनके अभियंताओं की लापरवाही से दुर्घटना हुई। कंपनी से अनुरोध किया को मृत और घायल लोगो के परिवार को अविलंब बीस बीस लाख रुपए दिए जाय,कोर्ट परिसर में पटना सहित अन्य न्यायालय में भी बिजली आपूर्ति की व्यस्था में सुधार लाया जाय।
श्रीमती छाया मिश्र ने राज्य सरकार से मांग की लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर तत्काल एफआईआर दर्ज किया जाय, उन्हे गिरफतार किया जाय ।