विजय शंकर 

पटना। बीजेपी के राष्ट्रीय युवा नेता ऋतुराज सिन्हा ने राष्ट्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार बुधवार को पटना आए तो हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ढोल – नगाड़े के साथ पटना एयरपोर्ट पर सिन्हा को माला और फूलों की वर्षा कर जमकर स्वागत किया। वहीं महिला कार्यकर्ताओं ने भी आगे बढ़कर गुलाब का फूल देकर स्वागत किया और बीजेपी के युवा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला, यही कारण है कि सैंकड़ों संख्या में बीजेपी के युवा कार्यकर्ता पटना एयरपोर्ट पर ऋतुराज सिन्हा का मोटरसाइकिल बाइक से रैली निकाल कर स्वागत किया।

 

एयरपोर्ट पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने मिडिया को संबोधन करते हुऐ कहा कि- ‘पार्टी ने हमें जिम्मेदारी दी है। जिस तरह की जिम्मेदारी हमें मिली है, हम उसे पूरा करने की कोशिश करेंगे। बिहार में पार्टी के संगठन को और ज्यादा से ज्यादा मजबूत करने के लिए कोशिश रहेगी। हमारी कोशिश रहेगी कि पार्टी ने जो दायित्व दिया है, उस पर खरा उतर सकूं। और पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है इसके लिऐ मा० प्रधानमंत्री मोदी जी , अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी का पार्टी में राष्ट्रीय मंत्री के तौर पर नियुक्त के लिऐ आभार प्रकट किया ।

 

एयरपोर्ट पर पटना साहिब लोकसभा के मंडल अध्यक्षयों एवं पटना महानगर के पदाधिकारी गण , किसान मोर्चा सहित अल्पसंख्यक मोर्चा व महिला मोर्चा और भाजपा युवा मोर्चा से जुड़े भाजपा समर्पित कार्यकर्ताओं एवं अभिषेक सिंह, संजय राय, रणबीर जी, सोनू जी , अभिषेक बिन्नी सतीश राजु सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *