बंगाल ब्यूरो 
कोलकाता । पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हिंसा के मामले में कलकत्ता हाई कोर्ट के आदेश के बाद से केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई का ताबड़तोड़ एक्शन जारी है। सीबीआई की टीम अभी तक बंगाल में 34 एफआईआर दायर कर चुकी है और गुरुवार को बीरभूम में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के मामले में रामपुरहाट अनुमंडल अदालत में पहली चार्जशीट भी दायर कर दी है। बता दें कि अदालत के आदेश के छह दिन के बाद ही चार्जशीट दायर कर दी है।
विधानसभा चुनाव के बाद बीरभूम के नलहाटी में भाजपा कार्यकर्ता मनोज जायसवाल की हत्या के मामले में सीबीआई ने हत्या के दो आरोपियों मोइनुद्दीन शेख और इमरान शेख के खिलाफ रामपुरहाट अनुमंडल अदालत में गुरुवार को 360 पन्नों का आरोपपत्र दाखिल किया। इसके अलावा, सीबीआई के वकील ने दोनों आरोपितों को जेल हिरासत में रखने और मुकदमा चलाने का अनुरोध किया, जिसे अदालत ने मंजूर कर लिया और आरोपितों को जमानत याचिका को खारिज कर दी।
दोनों आरोपितों को सीबीआई की आपत्ति के बाद जमानत नहीं मिली। एक आरोपी मोइनुद्दीन शेख, जो जेल की हिरासत में है, ने जमानत के लिए आवेदन किया था, लेकिन सीबीआई के वकील ने जमानत के खिलाफ अपील की। रामपुरहाट अनुमंडल न्यायालय के  न्यायाधीश ने सीबीआई के एक वकील की आपत्ति  पर जमानत देने से इनकार कर दिया। चुनाव बाद हिंसा के मामले में अभी तक 34 एफआईआर दर्ज कर चुकी है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *