भूमि विवाद से जुड़ा है मामला,मामले की जांच में जुटी पुलिस, पुलिस अनुसन्धान में जुटी

मनीष कुमार 

मुंगेर : तीन दिन पूर्व मंगलवार की दिन के उजाले में कासिम बाज़ार थाना झेत्र के कौड़ा मैदान कॉलेज रोड स्थित स्व.रामलखन प्रसाद गुप्ता के पुत्र राजेश कुमार गुप्ता के घर पर दोपहर के समय तीन बदमाशों ने अवैध हथियार के साथ घर मे प्रवेश कर चोरी की । घर मे मौजूद लोगों को आंखों में स्प्रे छिड़ककर हाथ से सोने की अंगूठी निकाल ली घर मे रखा दो मोबाईल भी उठा लिया और हथियार दिखाकर आलमीरा के सामानों को खोलकर पूरी तरह फैला दिया । राजेश कुमार ने बताया कि दश दिन पूर्व हम खेत पर थे तभी बिट्टू यादव अपने मोबाइल से दशरथ यादव उर्फ बहरा से बात कराया था। उस समय जान से मारने की धमकी दी थी और आज मेरे घर मे घुसकर यह घटना किया । हमलोग सभी परिवार काफी सहमे और डरे हुए है,किउंकि सारा अपराधी शादीपुर और कौड़ा मैदान का रहने बाला है। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना कासिम बाज़ार थाने पुलिस को दी ।पुलिस ने फरार बदमाश दशरथ यादव उर्फ बहरा और बिट्टू यादव को नामजद किया है तीसरा अपराधी अज्ञात है बहरा पर पहले से भी कई मुकदमा दर्ज है।
इस सबंध में कासिम बाज़ार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने कहा मामला भूमि विवाद से जुड़ा है।कई मामलों का वांछित दशरथ यादव उर्फ बहरा और बिट्टू यादव नामजद किया गया है । मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है । दोनों अपराधी को पकड़ने के लिए जल्द ही दोनों पुलिस की गिरफ्त में होगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *