नक्सलियों के ब्लास्ट से दहशत का माहौल
लव कुमार मिश्र
पटना/गिरिडीह ; नक्सलियों ने बीती रात झारखंड में गिरिडीह जिला के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदवरिया-बरागढ़ा घाट एवं लुरंगो घाट पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से बराकर नदी पर बने पुल को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. नक्सलियों ने पोस्टरबाजी भी की है. इससे दहशत का माहौल है.
झारखंड के गिरिडीह जिले में नक्सलियों का उत्पात जारी है. एक करोड़ के इमामी नक्सली प्रशांत बोस और उसकी पत्नी शीला मरांडी की गिरफ्तारी के विरोध में मनाए जा रहे प्रतिरोध दिवस के दूसरे दिन शनिवार को भी नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. नक्सलियों ने बीती रात को ढाई बजे डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदवरिया-बरागढ़ा घाट एवं लुरंगो घाट पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से बराकर नदी पर बने पुल को ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने पोस्टरबाजी भी की है.
नक्सलियों ने ब्लास्ट कर उड़ाया पुल
बताया जा रहा है कि बीती रात को करीब 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदवरिया-बरागढ़ा घाट एवं लुरंगो घाट पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से बराकर नदी पर पुल बनाया गया था. नक्सलियों ने इसे निशाना बनाया और ब्लास्ट कर उड़ा दिया है. इतना ही नहीं नक्सलियों ने पोस्टरबाजी भी की है. इस घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है