लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ । कैराना विधानसभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने नाहिद हसन की जगह उनकी बहन इकरा को टिकट देने का ऐलान किया है।
कैराना से सपा विधायक और गठबंधन प्रत्याशी नाहिद हसन को गैंगस्टर एक्ट में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद सपा ने यह फेरबदल किया है। शनिवार को नाहिद हसन को गैंगस्टर के पुराने मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद कोर्ट ने नाहिद हसन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नाहिद हसन और उनकी मां तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों पर पिछले साल यह केस दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी के बाद नाहिद पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया था। इन हालात में नाहिद हसन चुनाव नहीं लड़ सकते थे। इसीलिए सपा ने फौरन प्रत्याशी बदल कर उनकी बहन इकरा को टिकट दिया। इकरा के लिए बुढ़ाना सीट से टिकट की मांग परिवार ने पहले ही कर रखी थी लेकिन बुढ़ाना से सपा किसी और को ला रही है। इसलिए इकरा को बुढ़ाना सीट के लिए मना कर दिया था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *