सबका इलाज होगा’ शाह से मुलाकात के बाद तेवर में दिखे डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,
बोले- खेला की बात कहने वालों को खिलौना जरूर देंगे
कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को दिल्ली बुलाया
विश्वास मत के पहले विधायकों की खरीद बिक्री रोकने के लिए उठाए कदम

विश्वपति
स्टेट ब्यूरो
नव राष्ट्र मीडिया

पटना ।
गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिंह के तेवर बिलकुल सख्त हो गए हैं। बिहार में किसी भी तरह के संभावित खेला को रोकने के लिए सम्राट चौधरी ने अपने स्पष्ट संकेत भी दे दिए हैं । कहा कि खेला करने वालों के साथ खेला होगा। दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने राजद पर अपने तेवर साफ कर दिए हैं। सम्राट चौधरी ने तो चेतावनी दी है कि अगर राजद ने खेला किया तो उसके कार्यकाल के सभी घपलों की फाइल खोल दी जाएगी। दोनों डिप्टी सीएम ने आज दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद ये बातें कहीं हैं। शाह से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अलग ही तेवर में नजर आए। उन्होंने राजद और तेजस्वी यादव को बड़ी चेतावनी दे दी है।
दरअसल, विपक्ष में रहते हुए बीजेपी के नेता बराबर आरोप लगाते रहे कि राजद के सरकार में आने के बाद राज्य में अपराध की घटनाएं बढ़ गईं। राजद पर शराब और बालू माफिया से सांठगांठ के अलावा उनके कोटे की अन्य विभागों में अनियमितता की बात भी आती रही है। अब जब सत्ता हाथ में आ गई है तो भाजपा पुरानी फाइलों को खोलने की चेतावनी दे रही है।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि सारी फाइल खोलेंगे। ये लोग जो सरकार में थे सब ठेकेदार थे, सबका इलाज होगा। ये बालू माफिया, शराब माफिया से जुड़े लोग हैं, एक-एक व्यक्ति की जांच होगी। लालू यादव के बेटे जो बोलते हैं कि खेला होगा उन्हें हम लोग खेलने के लिए खिलौना ज़रूर देंगे।
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि पार्टी के प्रमुख नेताओं से मुलाकात हुई है और उनसे मार्गदर्शन लिया है। सभी का यही निर्देश है कि जो 2020 में बिहार की जनता से जो हमारा कमीटमेंट था , उसे हमलोग पूरा करें। रोजगार के साथ साथ बिहार में कानून का राज स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि आज कल जो खेला करने की बात कह रहे हैं ,उन्हें खिलौना देना पड़ेगा, तो उस खिलौने का भी इंतजाम हमलोग कर रहे हैं।
बच्चा जो बहुत खेला करना चाहते है उनको पता नहीं है कि उनको खिलौना देने वाले हमलोग बड़े भाई हैं।
दूसरी ओर कांग्रेस ने भी विश्वास मत के पहले बिहार में अपने विधायकों की टूट को रोकने के लिए अपने तमाम विधायकों को दिल्ली बुला लिया है।
डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कांग्रेस के अंदर संभावित टूट को लेकर राहुल गांधी पर बड़ा आरोप लगाया है। सिन्हा ने कहा कि- बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनने के बाद भी कांग्रेस में लोग डरे हुए हैं। हकीकत यह है कि- उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। वे अपने विधायकों को बंधुआ मजदूर समझते हैं
हकीकत यह है कि उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है। वे विधायकों का अपमान करते हैं। कांग्रेस को इस सोच से मुक्त होना चाहिए कि विधायक एक बंधुआ मजदूर है। विधायक जनता का फैसला लाते हैं। और उन्हें अपना निर्णय स्वयं लेने में सक्षम होना चाहिए। जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बिहार कांग्रेस के विधायकों के साथ बैठक कर एक नई रणनीति तैयार की गई है। पार्टी को एकजुट रखने और किसी प्रकार की टूट से बचाने को लेकर बिहार के कांग्रेसी विधायकों को प्रदेश से बाहर रखा जायेगा। अब कांग्रेस के विधायक बिहार विधानसभा के सत्र आरंभ होने के समय ही पटना पहुंचेंगे। वे फ्लोर टेस्ट में एनडीए सरकार के विश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वोट करेंगे। संभावित टूट को रोकने के लिए पार्टी आलाकमान ने यही रणनीति तय की है। असल में बिहार विधानसभा में नई एनडीए सरकार के विश्वासमत हासिल करने का कार्यक्रम तय होते ही कांग्रेस ने अपने विधायकों को दिल्ली बुला लिया । पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली पहुंचनेवाले सभी विधायकों के साथ बैठक भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *