Yogesh suryawanshi,
08 जनवरी 2024
सिवनी/लावासर्रा, हिंदू उत्सव समिति के तत्वाधान भगवान श्री राम जी के धाम अयोध्या से आए अक्षत कलश शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से ग्राम लावासर्रा में निकाली गई। जिसमें ग्राम पर रहने वाले सर्व समाज ने बड़े ही आदर भाव से कलश यात्रा को अपने ग्राम के हर गली मोहल्ले तक पैदल चलकर यात्रा को सम्पन्न किये। जिसमे 22 जनवरी को भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण घर घर तक रामसेवक लेकर जाने वाले हैं ।