पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर लिया गया उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प

विजय शंकर

पटना।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के तत्वावधान में देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई जिसमें लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया।

पीरमुहानी स्थित अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को आयोजित जयंती समारोह में महासभा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि देश के एकमात्र प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री ही थे जिनको देश की जनता ने जितना प्यार, सम्मान दिया वह सम्मान किसी अन्य प्रधानमंत्री को देश की जनता ने नहीं दिया । यह उनके चरित्र, उनकी कार्यशैली और देशवासियों के प्रति सच्चा प्रेम होने का प्रमाण है ।

मौके पर वरीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और बिहार के प्रभारी मनहर कृष्ण अतुल ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने देश की नब्ज को पहचाना था । उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश के जवानों और देश के किसानों को अपना बना लिया था ।

प्रदेश महामंत्री राकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री ने कम समय में देश के लिए इतना कुछ काम किया था कि उनके काम देश के लिए मील का पत्थर साबित हुआ । उनके द्वारा स्थापित किए गए उद्योग धंधे देश की आर्थिक प्रगति व अर्थव्यवस्था की रीढ़ बने हैं। प्रचार प्रसार के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा ने कहा कि जिस गरीबी से उठकर शास्त्री जी प्रधानमंत्री की कुर्सी पाए थे, यह उनके विलक्षण प्रतिभा का द्योतक है।

मौके पर महासभा की महिला शाखा की प्रदेश अध्यक्ष सुषमा सिन्हा ने कहा कि महिलाओं को लाल बहादुर शास्त्री ने बराबरी का दर्जा देने का काम किया था। उन्होंने सरकारी बसों में कंडक्टर बनाकर महिलाओं को रोजगार से जोड़ दिया था।
इस जयंती के मौक़े पर प्रदेश के उपाध्यक्ष श्रीमती माला सिन्हा, श्री राजेश कुमार कंठ, श्री अमर सिन्हा श्री देवराज गुल्लू , श्री अमरेश कुमार सिन्हा,श्री अमरेश प्रशाद, श्री अजित कुमार जिलाध्यक्ष पटना, शैलेंद्र कुमार सोनु, आनंद प्रसाद, अरूण माईकल, रवि कुमार, मुकेश कुमार लाल, सुनील कुमार सिन्हा अशोक कुमार वर्मा, मिथिलेश कुमार सिन्हा,अभिषेक आनंद, नरेश प्रसाद कर्ण, आलोक कुमार शरण, श्री संजय कुमार शरण, श्री राकेश कुमार अम्बष्ठ , श्री रजनीश वर्मा एवं तमाम सदस्य इस मौके पर तमाम प्रकोष्ठों के पदाधिकारी आदि मौजूद थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *