एसडीभी पब्लिक स्कूल व आईकेान पब्लिक स्कूल के बीच कल 3.30 बजे से खिताबी मैच
कोविड के लिए सरकार के तय मानकों का अनुपालन होगा और बिना मास्क के दर्शकों का प्रवेश निषेध
विजय शंकर
पटनाः उर्जा स्टेडियम के टर्फ विकेट पर दुधिया रोशनी में इन्दू नारायण फाउन्डेशन फॉर यूथ वेलॅफेयर के तत्वावधान में राज्य प्रतिष्ठित एंव सर्वाधिक लोकप्रिय 35वीं अखिल भारतीय सुखदेव नारायण स्मारक अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच एसडीभी पब्लिक स्कूल व आईकेान पब्लिक स्कूल के बीच कल 3.30 बजे अपराह्न से आरम्भ होगा । इसकी जानकारी प्रतियोगिता सतिति के आयोजन सतिव विजय कुमार नारायण चुन्नू ने दी । उनहोंने आगे बताया कि फाइनल मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है ।
श्री चुन्नू ने बताया कि कोविड 19 के लिए सरकार द्वारा तय मानकों का अनुपालन करते हुए टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जायेगा । बिना मास्क के दर्शकों का प्रवेश निषेध किया गया है । साथ ही स्टेडियम में मास्क व सेनेटाईजर की व्यवस्था सभी खिलाडियों के लिए की गयी है । दूरदर्शन फाइनल मैच की पुरी रेकार्डिगं और प्रसारण करेगी । उसके बाद पारितोषिक वितरण में विजेता एवं उप विजेता के अलावे अम्पायरों, स्कोररो, आफिसियल को पुरस्कृत करने का कार्यक्रम होगा । इस अवसर पर ढेर सारे गणमान्य अतिथि के अलावे समाज के हर वर्ग के लोग उपस्थित रहेगें ।