विजय शंकर
पटना । पिछले कुछ दिनों से राजद के तमाम नेता यह दावा करते आ रहे हैं कि जदयू के 17 विधायक जदयू को छोड़ने की तैयारी में हैं, वो लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं। इसको लेकर पूर्व मंत्री श्याम रजक समेत कई नेता बयान दे चुके हैं और राजनीतिक गलियारे में बस नीतीश सरकार के जाने की चर्चा हवा में है जबकि जदयू के नेता इस सारी बातों का लगातार खंडन कर रहे हैं ।
लेकिन आज अब राजद के दावों की पोल खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खोल दी है और राजद के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है । उन्होंने कहा कि जदयू में सब ठीक है, कहीं कोई संपर्क में नहीं है ।
पटना में पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो लोग बातें कर रहे उनकी बातों में कोई दम नहीं। राजद के दावे में कोई दम नहीं है , बेतुकी बात है । जदयू में सब ठीक है । कहीं कोई बात नहीं है । सारे आरोप बेबुनियाद है ।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजधानी जलाशय का निरीक्षण करने पहुचे हैं। उन्होंने कहा कि 4 जनवरी के बाद इसे स्कूली बच्चों के लिए खोल दिया जाएगा। 20-20 की संख्या में स्कूली बच्चे यहां आएंगे और यहां के मनोरम दृश्य को देखेंगे। लगभग एक साल बाद राजधानी जलाशय पहुंचे नीतीश प्रवासी पक्षियों को देखकर काफी खुश नजर आ रहे थे। नीतीश की यह खुशी जहां एनडीए के घटक दलों के राहत की तरह नजर आई, वहीं राजद और महागठबंधन के लिए यह जदयू के तीर की तरह थी, जिसके निशाने से तेजस्वी और उनके तमाम नेता घायल हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि राजद की तरफ से लगातार कहा जा रहा था कि जदयू के कई विधायक 14 जनवरी के बाद पाला बदलने के लिए तैयार हैं, साथ ही नीतीश को भी राजद के साथ आने और तेजस्वी को सीएम बनाने का ऑफर दिया जा रहा था. लेकिन नीतीश ने अपने जवाब से इन सभी कयासों को खत्म कर दिया है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *