मुख्यमंत्री ने रखा समाज के सभी वर्गों का ध्यान: उमेश कुशवाहा
विजय शंकर
पटना । जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आरसीपी सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद शपथ लेने वाले सभी मंत्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
अपने बधाई-संदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि मैं आशा करता हूँ कि सभी मंत्री बेहतरीन काम करें और बिहार को विकसित प्रदेश बनाएं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार बिहार को नई ऊँचाईयों पर ले जाने के लिए दिन-रात कोशिशों में जुटे रहते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि मंत्रिमंडल के सदस्यगण भी उनके कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और न्याय के साथ विकास के उनके संकल्प को मजबूती प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने मंत्रिमंडल विस्तार में युवाओं पर खास भरोसा जताया है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे नई ऊर्जा और उत्साह से बिहार को आगे बढ़ाएंगे।
प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार में समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के शासन की विशेषता रही है कि विकास की किरण हर तबके, हर इलाके तक बराबर पहुंचे। उनके मंत्रिमंडल में भी इसकी झलक देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री न केवल सरकार की अनगनित योजनाओं से नई पीढ़ी में कार्य-कुशलता एवं नेतृत्व-क्षमता विकसित कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के माध्यम से भी उन्हें मौका देकर बड़ा संदेश देने का काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनके नेतृत्व में बिहार विकास के नए आयाम गढ़ेगा।
मंत्रिमंडल विस्तार पर बशिष्ठ नारायण सिंह का बधाई-संदेश
राज्यसभा सदस्य एवं बिहार प्रदेश जदयू के पूर्व अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सभी नवमनोनीत मंत्रियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इस विस्तार में एक ओर पुराने और अनुभवी तो दूसरी ओर नए और युवा चेहरों को जगह दी गई है। यह मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार का स्वागतयोग्य कदम है। उनका यह कदम नए बिहार को और आगे बढ़ाने का काम करेगा। मुझे पूरा विश्वास है कि श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार का यह कार्यकाल पहले से कहीं अधिक उपलब्धियों से भरा और यादगार होगा।
श्री बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिजली, सड़क, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में अपने अभूतपूर्व कार्यों से बिहार के बुनियादी ढांचे को मजबूती दी है। अब उन्होंने गांवो पर अपना ध्यान केन्द्रित करते हुए कृषि को मुख्य बिन्दु बनाया है। हर खेत तक पानी पहुंचाने के लिए वे संकल्पित हैं। किसानों और मजदूरों को नई तकनीक से लैस किया जा रहा है। लघु और कुटीर उद्योगों को शक्ति और साधन देकर बिहार की नई तस्वीर गढ़ी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज की दुनिया मेगा स्किल की है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कुशल लोगों को खोजा जा रहा है। इसके लिए उन्होंने युवाओं पर भरोसा जताया है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस मंत्रिमंडल के सभी सदस्य अपनी नई भूमिका को पूरी तत्परता से निभाएंगे और बिहार को विकसित प्रदेश बनाने में श्री नीतीश कुमार का हाथ मजबूत करने का काम करेंगे।