नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना, 03 जुलाई । रुपौली विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर बुधवार को पूर्णियां जिलान्तर्गत भवानीपुर प्रखंड के अग्रसेन भवन में एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए जदयू के मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि हाल में हुए पूर्णियां लोकसभा का चुनाव परिणाम भले ही हमारे अनुरूप नहीं आया है लेकिन रुपौली विधानसभा की महान जनता ने एनडीए प्रत्याशी को अपना भरपूर अशीर्वाद और समर्थन देने का काम किया।
श्री उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि लोकसभा के चुनाव परिणाम का अगर हम बारीकी से अध्ययन करें तो यह मालूम पड़ता है कि बिहार विधानसभा की 177 सीटों पर एनडीए को बढ़त मिली है। वहीं दुष्प्रचार की राजनीति करने वाली विपक्ष को महज 66 विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली। इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि मा0 मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार पर प्रदेश की 14 करोड़ जनता का अटूट विश्वास आज भी कायम है और कोई भी ताकत झूठ के सहारे इस विश्वास की डोर को कभी कमजोर नहीं कर सकती है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता हमारे गठबंधन का मजबूत स्तंभ है, कार्यकर्ताओं के बदौलत ही श्री नीतीश कुमार बातौर मुख्यमंत्री विगत 19 वर्षों से बिहार में विकास के नित नए आयाम स्थापित कर रहे हैं। साथ ही मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए की सरकार बनी है। मोदी-नीतीश की जोड़ी विकास की प्रतीक है इसलिए जनता बार-बार इस करिश्माई जोड़ी को अपना आशीर्वाद देती है। एनडीए के कार्यकर्ता साथी डबल इंजन की सरकार के विकासकार्यों को जन-जन तक पहुंचाएं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एनडीए घटक दलों के तमाम कार्यकर्ता आपसी समन्वय बनाकर एनडीए की जीत सुनिश्चित करने में अपनी भूमिका निभाएं, रुपौली विधानसभा के हर बूथ पर हमारी पैनी नजर होनी चाहिए। उन्होंने एनडीए कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बंद मुट्ठी की तरह अपनी एकजुटता बनाए रखें, यही हमारी ताकत है। रुपौली की जनता ने हमेशा सामाजिक न्याय की धारा को मजबूती प्रदान की है। इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि एनडीए प्रत्याशी श्री कलाधर मंडल रुपौली विधानसभा से ऐतिहासिक जीत दर्ज करेंगे।