केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से मिलकर कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने रखी मांग
शाहाबाद ब्यूरो
आरा, आरा के भाजपा विधायक और बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने नई दिल्ली में केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की।
केंद्रीय मंत्री से मुलाकात कर कृषि मंत्री ने बिहार में उर्वरक की आपूर्ति और उर्वरक से संबंधित कई समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
कृषि मंत्री श्री सिंह ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री को किसानो के हित में उर्वरक पर बिहार सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के बारे मे विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि किसानों के मूल्य से अधिक कीमत पर उर्वरकों से संबंधित शिकायत पर दोषी उर्वरक कंपनियों और पदाधिकारियों पर त्वारित कारवाई किया जा रहा है । कृषि मंत्री ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से अनुरोध किया कि बिहार को जुलाई माह में निर्धारित कोटे से कम उर्वरक मिला है।किसानों और कृषि के लिए अगस्त माह पीक सीजन है।
इसे देखते हुए बिहार कोटे का उर्वरक सही समय पर राज्य को उपलब्ध कराया जाए । उन्होंने केंद्रीय मंत्री से आग्रह किया कि उर्वरक कंपनियों को निर्देश दिया जाय कि सही समय पर डीलरो को उर्वरक उपलब्ध कराए ।
राज्य के कृषि मंत्री श्री सिंह ने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री से अनुरोध किया है कि भारत सरकार द्वारा उर्वरकों के निर्धारित मूल्य की सही जानकारी तथा दिये जा रहे सब्सिडी का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाय।
इस बात की जानकारी देते हुए भाजपा के आरा विधानसभा के मीडिया प्रभारी सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री ने किसानो के हित में उर्वरक पर बिहार सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति की सराहना की है और सचिव उर्वरक एवं निदेशक उर्वरक परिचालन से बात कर बिहार को कोटे का उर्वरक शीघ्र उपलब्ध कराने तथा बिहार सरकार को पूरा सहयोग देने हेतु कार्रवाई का आश्वासन कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह को दिया है।