नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो

पटना : अम्बेडकर नेशनल कांग्रेस आज बिहार के दो बार पूर्व मुख्यमंत्री रहे सोशलिस्ट समाजवादी नेता स्व० कर्पूरी ठाकुर जी का 100 वीं जयंती समारोह पर सम्पूर्ण देश एवं प्रदेश वासियों को अपनी हार्दिक बधाई देते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रदान करती है। श्री हाशमी ने कहा कि बिहार के धरती पर जन्मे महान नेता मात्र अपने राज्य तक ही सीमित नहीं थे बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष उनके कार्यों की सराहना करता है । वे सभी के लिए प्रिय थे विशेष कर दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यको के हृदय के प्राण थे। क्योंकि वे गरीबों के लिए बढ़-चढ़कर योगदान देते थे। इसलिए आज का दिन उस महान सपूत को कोटि कोटि नमन करता है और जनता से आह्वान करता हूं कि इस महान नेता के आदर्श और पथ चिन्ह पर चलकर ही देश एवं प्रदेश का कल्याण, संभव सिद्ध हो सकेगा। वह गरीबों के मसीहा प्रतीत थे ।

केंद्र सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को आज से पूर्व ही उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना था । विलंब निर्णय केंद्र सरकार का लेना अशोभनीय प्रतीत होता है। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में श्री हाशमी के अतिरिक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री हसन मंजूर हाशमी एवं मरगुबा गजाली हाशमी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बौद्ध भिच्छू भंते श्री अमर बोधि जी , क्रिश्चियन श्री जॉन सुशील शॉ, सरदार श्री बग्गा जी, राष्ट्रीय प्रधान महासचिव श्री पंकज तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव सह अधिवक्ता श्री रामप्रीत राम, राष्ट्रीय महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता सह तेलंगाना प्रदेश प्रभारी श्री कदीर खान, उत्तर प्रदेश के प्रभारी सह वरिष्ठ अधिवक्ता बहराइच निवासी श्री हीरालाल राव,प्रदेश संयोजक एवं रामपुर निवासी श्री फरीद खान, दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्रीमती नीतू यादव, पंजाब हरियाणा के प्रभारी श्री जाहिद मसूदी, उत्तराखंड प्रभारी मोहम्मद कुर्बान अली , झारखंड प्रभारी श्री प्रदीप पासवान, प्रदेश संयोजक श्री जफर खान , जम्मू कश्मीर प्रभारी अब्दुर रहमान सूफी, प्रदेश अध्यक्ष श्री मंजूर अहमद रातहर, पश्चिम बंगाल प्रभारी मोहम्मद खुर्शीद आलम, प्रदेश संयोजक श्री बापी रविदास, उड़ीसा प्रदेश संयोजक मोहम्मद अली, आंध्र प्रदेश प्रभारी शेख अमीन पिरान, प्रदेश संयोजक श्री अकुराती मुराली कृष्णा, तमिलनाडु प्रदेश प्रभारी श्री नवाब जान, महाराष्ट्र प्रदेश प्रभारी श्री मोइनुद्दीन इनामदार, प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रईस अहमद, केरल प्रदेश प्रभारी मोहम्मद नुरुल्लाह, पांडिचेरी प्रदेश प्रभारी श्री देवारासू , असम प्रदेश प्रभारी मोहम्मद अली के अतिरिक्त महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष सह अधिवक्ता श्रीमती एम०के० मून, युवा के राष्ट्रीय संयोजक श्री अंजुम बारी, अधिवक्ता प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक श्री प्रमोद कुमार सिंह, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री हरषु प्रसाद सिंह,श्रम प्रकोष्ठ के संयोजक श्री मतिउर रहमान, वरिष्ठ नेता सर्वश्री सुशीला देवी, चामनी देवी, रौशन खातून, फरहा नाज़, अनीता देवी,चांद देवी,सलमा खातून आदि लोगों ने महान नेता को नमन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *