नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
लखनऊ : केंद्रीय मंत्री और अमेठी से तीसरी बार भाजपा उम्मीदवार बनी स्मृति ईरानी कल लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पहुंची जहां पर भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू ने अपने समर्थकों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया । स्मृति ईरानी अमेठी के दौरे पर हैं भाजपा ने तीसरी बार अमेठी से उम्मीदवार बनाया है । उन्होंने दावा किया कि भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी फिर भारी बहुमत से चुनाव जीतेगी । उल्लेखनीय है कि 2019 के चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को करीब 55000 मतों के अंतर से हराया था ।
पिंटू ने मीडिया को बताया कि स्मृति ईरानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे से सड़क मार्ग से अमेठी के लिए रवाना हुई । भाजपा नेता अमरेंद्र सिंह पिंटू ने अपने समर्थकों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया । उन्होंने कहा कि अमेठी में जो 50 सालो में नहीं हुआ उसे स्मृति ईरानी ने 5 साल में करके दिखाया है। पिंटू से जब पूछा गया कि राहुल गांधी चुनाव लड़ते हैं तो उन्होंने कहा कोई भी लड़े फर्क नहीं पड़ता है ।