तारकेशवर मिश्रा
अमेठी : राजकीय बालिका इण्टर कालेज अमेठी में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत डॉ.फूलकली और डॉ.रूबी सिंह के नेतृत्व में अवांछित घासों को हटाने का अभियान चलाया गया, तत्पश्चात छात्राओं को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.फूलकली गुप्ता ने कहा कि इस दुनिया का सबसे सुखी व्यक्ति वह है जो निरोगी रहे , हमें अपने आस पास के वातावरण को सदैव स्वच्छ रखना चाहिए ताकि पर्यावरण अच्छा रहे और उससे हम सभी स्वस्थ रहें,स्वच्छता हमारी दिनचर्या का प्रमुखतम हिस्सा होना चाहिए ।

डॉ.रूबी सिंह ने कहा कि स्वच्छ वातावरण में कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होने के साथ ही साथ मन एवं मस्तिष्क को सुखद एहसास होता है। इस अभियान को सफल बनाने में प्रियांशु मिश्रा एवं विद्यालय की कक्षा 7 की छात्राओं ने स्फूर्तियुक्त योगदान दिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *