तारकेश्वर मिश्रा
अमेठी : अमेठी के डाक्टर भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में 19 दिसंबर से अग्निवीर सेना भर्ती रैली जारी है इसमें आने वाले युवाओं और उनके गार्जियन को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए उद्योगपति राजेश मसाला मेस चलवा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री सांसद स्मृति ईरानी की सोच और उद्योगपति राजेश मसाला की नेक काम करने की इच्छा शक्ति का नतीजा है की प्रदेश के तेरह जनपदों से आये युवाओं और उनके गार्जियन को किस तरह से राहत मिली है यह युवाओं से मिलने के बाद पता चलता है प्रशासन ने युवाओं और उनके गार्जियन के लिए निशुल्क रैन बसेरों की व्यवस्था की है तो उद्योगपति राजेश मसाला निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे हैं सांसद दीदी स्मृति ईरानी के प्रयासों से सेना में अग्निवीर भर्ती रैली अमेठी के डाक्टर भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम मे जारी है हर जगह अच्छे लोग ही नहीं है लोगो की मजबूरी का फायदा उठाने वालों की कमी नहीं है अमेठी में युवाओं के साथ कुछ ऐसा ही हो रहा था पर उद्योगपति राजेश मसाला की नेक काम करने की इच्छा शक्ति से युवाओं को बड़ी राहत मिली है जिससे युवा और उनके गार्जियन बहुत ही खुश हैं युवाओं का कहना है कि हम लोग गोरखा रेजीमेंट सहित कई भर्तियों को देख चुके हैं पर अमेठी जैसी व्यवस्था कहीं नहीं देखी हम लोग सांसद स्मृति ईरानी और उद्योगपति राजेश मसाला का धन्यवाद करते हैं जिनकी इतनी अच्छी सोच है लोग चाय पिलाने को तैयार नहीं है और राजेश जी प्रति दिन हजारों लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी 28 दिसंबर से अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर आ रही हैं और माना जा रहा है की दीदी डॉ भीमराव अंबेडकर स्टेडियम जाएगी और विभिन्न जनपदों से अमेठी पहुंच रहे युवाओं और उनके गार्जियन से भी मुलाकात करेंगी तेरह जनपदों से आने वाले युवाओं और उनके गार्जियन को भोजन की निशुल्क व्यवस्था करा रहे राजेश मसाला खुद पंडाल में मौजूद रहे कर व्यवस्था की निगरानी करने के साथ ही पहले भोजन खुद खा कर टेस्ट करते हैं लोगों को कोई असुविधा न हो तीन घंटे सुबह और तीन घंटे शाम को युवाओ के बीच रह व्यवश्था को देखते ही नहीं हैं बल्कि खुद खाना परोसते है युवाओं से मिलने कर उनकी समस्या जानने का प्रयास करते हैं।
अग्निवीर सेना भर्ती रैली में आने वाले युवाओं और उनके गार्जियन के लिए राजेश मसाला द्धारा भोजन की निशुल्क व्यवस्था की चर्चा हर तरफ हो रही है लोग राजेश की तारीफ करने के साथ ही उन्हें अमेठी की पहचान बताने लगे हैं राजेश के विरोधियों की जुबान भी बंद हो चली है। राजेश मसाला इस व्यवस्था पर सवाल करने कहते हैं कि वे नर सेवा नारायण सेवा के भाव से काम करते हैं मेरे माता-पिता ने यही संस्कार दिए हैं और अमेठी की लोकप्रिय सांसद दीदी स्मृति ईरानी से भी उन्हें ऐसे कार्यों के लिए प्रेरणा मिलती रहती है।