बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इनके निधन पर शोक जताया
महाराष्ट्र ब्यूरो
मुंबई। लंबे समय तक सिबाका गीत माला और दूसरे कार्यक्रमों में आवाज का जादू बिखेरने वाले अमीन सयानी का हार्ट अटैक के कारण 91 साल में दुःखद निधन हो गया है। अमीन सयानी के बेटे ने उनकी मौत की जानकारी दी। मात्र 9 साल की उम्र से ही अपनी आवाज को मुकाम तक पहुँचाने की शुरुआत की और फिर लम्बा जीवन उद्घोषणा और गायकी में देकर सदैव अमर हो गए । इनकी आवाज सुनाने को लोग रेडियो पर इंतजार किया करते थे ।
श्री लंका रेडियो/विविध भारती के सबसे मशहूर अनाउंसर व टॉक शो होस्ट अमीन सयानी के निधन के निधन से फैंस को बड़ा झटका लगा है। अमीन सायनी को हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्होंने जल्दबाजी में मुंबई के एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में उन्हें ले गए। जहां इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई। आवाज की दुनिया के बादशाह अमीन सयानी का जन्म 21 दिसंबर साल 1932 में मुंबई में हुआ था । अमीन सयानी अपनी मेहनत और लगन से आवाज की दुनिया के बादशाह बने। अमीन सयानी की आवाज लोगों के दिलों में घर कर जाती थी। उन्होंने रेडियो शो के अलावा कई फिल्मों में अपनी आवाज से लोगों का दिल जीता था। उनके निधन पर तमाम लोगों ने दुख जताया है।
इनके निधन पर सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने गहरा दुःख जताया है और कहा है कि रेडियों की आवाज बन गए थे और इनकी आवाज ने ही लोगों को रेडियो से जोड़े रखा था । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इनके निधन पर शोक जताया है और कहा कि रेडियों का एक सितारा अब नहीं रहा ।