मिदनापुर । पश्चिम बंगाल में आज दो दिनी दौरे पर बंगाल पहुंचे अमित शाह और की बड़ी रैली । केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के कद्दवार नेता अमित शाह पश्चिम मिदनापुर में रैली की जिसमें टीएमसी के बागी शुभेंदु अधिकारी सहित कई नेता बीजेपी में शामिल हुए । इससे पहले अमित शाह ने खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि दी । साथ ही रामकृष्ण आश्रम में पूजा-अर्चना की। अमित शाह अपने बंगाल दौरे के दौरान ममता बनर्जी को झटका देने वाले हैं ।
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उससे पहले टीएमसी के कई विधायकों ने पार्टी और विधायकी से इस्तीफा देते हुए ममता बनर्जी को बड़ा झटका दिया है । सबसे अहम बात यह है कि ऐसे-ऐसे क्षेत्र के विधायक टीएमसी छोड़ बीजेपी का दामन थामने की तैयारी में हैं जहां-जहां बीजेपी की स्थिति लोकसभा चुनाव में कमजोर रही थी ।
उल्लेखनीय है कि इस बार के विधान सभा चुनाव में भाजपा टीएमसी को पीछे रखना चाहती है और इसलिए दूसरी बार अमित शाह बंगाल में पहुंचे हैं । बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ लगातार भाजपा आक्रामक है और बंगाल में अपनी ताकत को बढाने और मजबूत करने में लगी है ।
