नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : जद(यू0) प्रदेश प्रवक्ता हिमराज राम और प्रदेश प्रवक्ता सुश्री अनुप्रिया ने लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के एक जनसभा के दौरान दिए भाषण पर तंज कसा है और आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री ने लोगों के बीच सरासर झूठ बोला। प्रवक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं को भी केंद्रीय गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की योजना बता डाला। दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता अमित शाह की झूठी घोषणाओं को बखूबी समझती है और आने वाले साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देगी।

पार्टी के दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि मुंगेर में रेल सह सड़क पुल की घोषणा आदरणीय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में तत्कालीन रेल मंत्री और वर्तमान समय में मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी की कोशिशों के चलते हुआ था। जिसका शिलान्यास श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने किया था और अब अमित शाह मुंगेर में रेलवे पुल को भी अपनी सरकार की उपलब्धि बता रहे हैं। प्रवक्ताओं ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि आखिर उस परियोजना का श्रेय नरेंद्र मोदी की सरकार कैसे ले सकती है?

जद(यू0) प्रेदश प्रवक्ताओं ने कहा कि उसी तरह मुंगेर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की तरफ से कराया गया है और इसके लिए राज्य सरकार ने कैबिनेट से 638 करोड़ की स्वीकृति ली थी। उन्होंने कहा कि जब मेडिकल कॉलेज राज्य सरकार की कोशिशों के चलते बना तो ऐसे में केंद्र की बीजेपी सरकार उसका श्रेय कैसे ले सकती है। प्रवक्ताओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय के निर्माण के लिए भी राज्य सरकार ने पैसा दिया है और इसमें केंद्र सरकार का कोई योगदान नहीं है।

दोनों प्रवक्ताओं ने भाषण के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री की भाषा पर भी गंभीर सवाल उठाए और कहा कि एक केंद्रीय मंत्री को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल हरगिज नहीं करना चाहिए। दोनों प्रवक्ताओं ने कहा कि बीजेपी चाहे लाख झूठ फैलाए और झूठी घोषणाएं करे आगामी लोकसभा चुनावों में उसकी दाल नहीं गलने वाली है और बिहार में वो जीरो पर आउट होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *