बंगाल ब्यूरो 

कोलकाता। आसन्न विधानसभा चुनाव से पहले एक बार फिर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बंगाल दौरे पर आ रहे हैं। वह बुधवार को भारत सेवाश्रम और गंगासागर जाएंगे, जहां कपिल मुनि मंदिर का दर्शन करेंगे। प्रदेश भाजपा की‌ ओर मंगलवार को जारी एक बयान में बताया गया है कि दौरे के दौरान दक्षिण 24 परगना के नीमखाना में सभा करेंगे तथा प्रवासी परिवार के साथ लंच भी करेंगे। बता दें कि हाल में ही अमित शाह बंगाल आए थे और उन्होंने कूचबिहार और उत्तर 24 परगना के ठाकुरनगर में मतुआ समुदाय के गढ़ में सभा की थी।
शाह बुधवार रात लगभग 11.30 बजे दिल्ली से कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वह रात को न्यूटाउन स्थित होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन सुबह वह बीएसएफ अधिकारियों के साथ वेस्टिंन होटल में ही बैठक करेंगे।

18 फरवरी की सुबह अमित शाह रासबिहारी एवन्यू स्थित भारत सेवाश्रम जाएंगे। वहां से वह हेलीकॉप्टर से गंगासगार जाएंगे। गंगासागर पहुंचने के बाद वह गंगासागर में कपिलमुनि के मंदिर में जाएंगे। दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। भारतीय संस्कृति व हिंदू धर्म में गंगासागर का विशेष स्थान प्राप्त है। प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति के अवसर पर गंगासागर में मेला लगता है।

अमित शाह इसी दिन दोपहर 12.50 बजे नामखाना पहुंचेंगे और वहां से इंदिरा मैदान में परिवर्तन यात्रा को रवाना करेंगे। इस अवसर पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। उसके बाद वह नारायणपुर गांव जाएंगे, जहां प्रवासी परिवारों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे। उसके बाद वह काकद्वीप पहुंचेंगे।‌ काकद्वीप में श्मशान कालीमंदिर से लेकर एसबीआई मोड़ तक परिवर्तन यात्रा के रोड शो में हिस्सा लेंगे। उसके बाद वह कोलकाता लौट आएंगे। कोलकाता में अरविंद भवन जाएंगे। कोलकाता में निजी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों के साथ बैठक भी करने वाले हैं जहां चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया