▪️ अंतिम संस्कार में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन

navrashtra media bureau 

हरमू, रांची : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज हरमू रोड, रांची स्थित मुक्तिधाम में पूर्व आईपीएस एवं झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के पूर्व अध्यक्ष श्री अमिताभ चौधरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। दिवंगत श्री चौधरी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। मुख्यमंत्री ने दिवंगत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने और शोक संतप्त परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की। मुख्यमंत्री दिवंगत श्री चौधरी के पत्नी, पुत्र एवं पुत्री सहित अन्य परिजनों से मिले तथा उन्हें ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने दिवंगत श्री चौधरी के परिजनों एवं शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की। मौके पर मंत्री श्री मिथिलेश ठाकुर, राज्यसभा सांसद श्रीमती महुआ माजी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर, विधायक श्री विरंची नारायण सहित अन्य गणमान्य लोग एवं बड़ी संख्या में दिवंगत श्री चौधरी के शुभचिंतक उपस्थित थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *