पटना । जेडीयू नेता मनोज लाल दास मन्नू ने कहा की मीडिया में आने के लिय कुछ भी कर सकते है अमिताभ दास।
सूत्रों के अनुसार आंनद मोहन उसकी हत्या करवा सकते है को लेकर डीजीपी बिहार को पत्र लिखने वाले पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ दास को यौन शोषण के आरोपी बताते हुए जदयू नेता मनोज लाल दास मनु ने कहा कि अमिताभ दास सबसे बड़ा लफ्फाज़ है। अपने को आईपीएस कहने वाले को कानून का एबीसीडी भी नही जानता है। यौन शोषण के आरोप झेल रहा अमिताभ दास को चुनौती देते हुए मनु ने कहा कि अगर अमिताभ दास आनंद मोहन जी की जिंदगी में कही भी यह निकाल दे की आंनद मोहन जी के शूटर के रूप में किसी की गिरफ्तारी हुई हो तो वे इसकी पूजा शुरू कर देंगे।
श्री मनु ने कहा कि खुद यह अमिताभ दास सबसे बड़ा अपराधी है। जिस अपार्टमेंट में रहता है वहा धौंस दिखाकर बेसमेंट और छत पर मकान बना कर कब्जा कर बैठा है। इसका चाल चरित्र कैसा है यह पूरा बिहार जानता है। यह काम करने लायक भी नहीं है इसलिए जबरन रिटायरमेंट दिया गया है। यौन शोषण के आरोपी जो खुद को आईपीएस कहता है को यह भी नही पता है कोई अगर धमकी दे तो थाना में एफआईआर किया जाता है। लेकिन इसने बस मीडिया में आने के लिय पत्र लिखता है,वो भी सूत्रों से। अगर सही में कोई इसे धमकी देता तो मोबाइल से देता और जिसका नम्बर देना पड़ता।चुकी अमिताभ दास उर्फ लफ्फाज दास को धमकी दिया ही नहीं तो नंबर कहा से लाता,इस कारण एफआई आर करने के बजाय डीजीपी को पत्र लिख मीडिया में भेज दिया।
श्री मनु ने कहा कि अमिताभ दास के कार्यकाल हमेशा ही विबादो से भरा रहा है महिलाओ से बदतमीजी, नौकरानी से यौन शोषण अपने नीचे के अधिकारियों पर रौव डालना आम आदमी से ठीक से बातचीत नही करने जैसे गंभीर आरोप का आरोपी रहा है यह पूर्व आईपीएस अमिताभ दास।इसके बातो को इसके परिवार वाले ही ध्यान नहीं देते तो बिहार की जनता क्या देगी। आंनद मोहन जी के चरित्र को बिहार ही नही देश की जनता पूरी तरह से जानती है और ऐसे व्यक्ति के आरोपों का कोई मतलव नही रहता है।