रेलवे ने पिंक बुक जारी कर दी चल रही विकास योजनाओं की जानकारी
नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल को वित्तीय वर्ष 2024/25 के लिए 1970. 49 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है। रेलवे ने इसको लेकर शुक्रवार को पिंक बुक जारी किया है । पिंकबुक में समस्तीपुर रेल मंडल की चल रही समस्तीपुर – दरभंगा दोहरीकरण, हसनपुर – सकरी रेल परियोजना के अलावा अन्य योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया गया है । जिससे विकास की गति और तेज होगी । समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने शुक्रवार को प्रेस सम्मेलन में बताया कि लोक सभा में पेश हुए अंतरिम बजट में रेल मंडल को विकास के लिए विभिन्न योजनाओं में राशि का प्रावधान किया गया है । मंडल में जारी दोहरीकरण के लिए 305 करोड़, नई रेल लाइन परियोजना के लिए 312 करोड़, आमान परिवर्तन के लिए 205 करोड़, रेल पथ के नवीकरण के लिए 40.05 करोड़, उपोक्ता सुविधा के लिए 85.78 करोड़, सड़क संरक्षा कार्य के लिए 12.10 करोड़, सिंगनल व दूरसंचार के लिए 20 करोड़ और यातायात सुविधा के लिए 4.20 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है । कोसी ब्रिज के विकास के लिए 18 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है । इसके अलावा मिथिलांचल का ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए 56 करोड़ का प्रावधान है । इसके साथ ही खगड़िया – कुशेश्वरस्थान (44किमी) के लिए 6 करोड़, दरभंगा – कुशेश्वरस्थान (70.14 किमी) 50 करोड़, मोतिहारी – सीतामढ़ी (76.7 किमी) के लिए 50 करोड़, अररिया – सुपौल (92 किमी) 122 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की गई है ।