विजय शंकर
पटना :: साइबर अपराध के बढ रहे नये नये स्वरूप एवं खतरों तथा उन खतरों से कैसे बचा जाय। इस विषय पर आम जनों खास कर उद्योग एवं वाणिज्य प्रक्षेत्र से जुड़े उद्यमियों, व्यापारियों को जानगरूक करने के उद्देश्य से आज शुक्रवार को बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने Consumer Unity and Trust Society (CUTS) International एवं Consulate General, Kolkata के संयुक्त तत्वावधान में Cyber Security for Business विषय पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन अपने प्रांगण में किया। कार्यक्रम का उद्घाटन सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान पटना के निदेशक श्री प्रदीप कुमार ने किया। अपने उद्घाटन संबोधन में कुमार ने एमएसएमई प्रक्षेत्र के उद्योगों का अर्थ व्यवस्था में योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यद्यपि एमएसएमई किसी भी देश या राज्य के अर्थ व्यवस्था में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं, लेकिन यह भी कटु सत्य है कि एमएसएमई प्रक्षेत्र के उद्योग विभिन्न प्रकार की चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। साइबर अपराध भी एमएसएमई प्रक्षेत्र के उद्योगों के समक्ष एक नयी चुनौति पेश कर रहा है। पिछले एक वर्ष में एमएसएमई प्रक्षेत्र के लगभग 74 प्रतिशत इकाईयों को साइबर अपराध का सामना करना पड़ा है। एमएसएमई प्रक्षेत्र के उद्योग के पास न तो संसाधन है और न ही तकनीकी क्षमता जिससे कि वे साइबर अपराध के चुनौतियों का सामना कर सके। अतः आवश्यक है कि एमएसएमई प्रक्षेत्र के उद्योग काफी सावधानिपूर्वक काम करे। साइबर अपराध के चुनौतियों से एमएसएमई को सुरक्षा देने के मद्देनजर सरकार चिन्तनशील है और उम्मीद की जा सकती है कि जल्द ही साइबर अपराध से एमएसएमई प्रक्षेत्र के उद्योगों के बचाव हेतु कोई सुरक्षा कवच जैसी नीति सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जाय। इस अवसर पर उन्होंने चर्चा के दौरान एमएसएमई प्रक्षेत्र के उद्योगों को साइबर अपराध से बचने हेतु कुछ टिप्स भी दिया।
कार्यक्रम के तकनीकी सत्र में NIELET Bihar के पॉलिसि एनालिस्ट अरनब गांगुली, C-DAC के निदेशक आलोक त्रिपाठी, ब्.क्।ब् के श्री साकेत कुमार झा, Software Technology Park of India – Patna के प्रोजेक्ट इंजिनियर सम्राट चक्रवर्ती, युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका दूतावास – नई दिल्ली के First Secretary for Public Affairs Mr. Eugene Bae ने विषयवस्तु पर विस्तृत रूप से अपनी बातों को रखते हुए साइबर अपराध के विभिन्न प्रकार, उन्हें अनजाम देने के तरीके तथा बचाव के लिए उठाये जाने वाली सावधानियों पर लोगों को बताया तथा जागरूक किया।
तकनीकी सत्र में यह बात उभर कर सामने आयी कि प्रतिदिन भारत में लगभग 30 हजार बेवसाइट पर साइबर हमला होते हैं।
कार्यक्रम के आरम्भ में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री अरविन्द कुमार सिंह ने कार्यक्रम में भाग लेने आये विशेषज्ञों तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया जबकि IT & ITeS & Service Sub-Committee के सभापति मुकेश कुमार ने विषयवस्तु पर Keynote address दिया, जबकि मंच का संचालन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष मनीष कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एसोसिएशन के सदस्यगण उपस्थित थे।
