नवराष्ट्र मीडिया ब्यूरो
पटना : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, पटना शीर्षत कपिल अशोक के निदेश पर लोक सभा आम निर्वाचन, 2024 के आलोक में ज़िला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) अभियान अंतर्गत आज विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। बाढ़-अथमलगोला एवं विभिन्न क्षेत्रों में मतदाताओं को अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु आंगनबाड़ी सेविकाओं तथा सहायिकाओं द्वारा विविध प्रकार की गतिविधियों यथा रंगोली, मेंहदी, संगोष्ठी, रैली, स्लोगन इत्यादि से प्रेरित किया जा रहा है।
“मतदाताओं को उनके मत का महत्व बताएँ तथा उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करें: डीएम द्वारा सभी पदाधिकारियों को दिया गया निदेश”
“निर्वाचन प्रक्रिया फ्रेंड्ली एवं उत्सवी माहौल में संपन्न कराया जाएगा, हरेक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें: जिलाधिकारी ने किया सभी निर्वाचकों से आह्वान”