संजय श्रीवास्तव
आरा। न्यू किड्स फाउंडेशन स्कूल एम०पी ० बाग आरा के सत्र 2023-2024 का वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया।इस समारोह में उपस्थित अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। विद्यालय की ओर से अपने-अपने वर्ग में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया आज के इस समारोह की खास विशेषता यह रही कि छात्र-छात्राओं ने अपने अभिभावकों के साथ सेल्फी लिया। विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पूनम पाण्डेय तथा निदेशक एन के पाण्डेय द्वारा छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन तथा उत्साह वर्धन किया गया। मंच संचालन शिक्षिका मानसी सिंह द्वारा किया गया। विद्यालय की टॉपर आयुषी कुमारी कक्षा 5 की छात्रा जो 99% के साथ पूरे विद्यालय में अव्वल स्थान प्राप्त की उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया।