बंगाल ब्यूरो
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल को पूछताछ करने के लिए ईडी के अधिकारी दिल्ली ले जाना चाहते हैं। अब इसके खिलाफ मंडल ने कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका लगाई है। मंगलवार को मंडल की ओर से उनके अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश विवेक चौधरी की एकल पीठ में याचिका लगाई है। दो दिसंबर को मामले की सुनवाई होगी। अणुव्रत की ओर से दाखिल याचिका में कहा गया है कि सारे मामले पश्चिम बंगाल से संबंधित हैं ऐसे में उन्हें दिल्ली ले जाने का कोई औचित्य नहीं है। इसमें अभिषेक बनर्जी के उस आवेदन का भी जिक्र किया गया है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने उनसे कोलकाता में ही पूछताछ करने का आदेश दिया था।
उल्लेखनीय है कि मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तारी के बाद अणुव्रत मंडल पिछले 100 से अधिक दिनों से जेल में बंद हैं।