केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने किया दीप प्रज्जवलित कर कार्यों का किया शिलान्यास
डॉ. सुरेन्द्र सागर
आरा । शहर के बीचों बीच स्थित एकमात्र रमना मैदान के जीर्णोद्धार,सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों का शिलान्यास रविवार को स्थानीय सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया।इस शिलान्यास समारोह के कार्यक्रम में बड़हरा के भाजपा विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह,एमएलसी अवधेश नारायण सिंह, सांसद प्रतिनिधि ई.धीरेन्द्र सिंह सहित एनटीपीसी के कई अधिकारी शामिल थे।
रमना मैदान के सौंदर्यीकरण के साथ साथ मैदान में स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क को वर्ल्ड क्लास का पार्क बनाने के कार्य भी होंगे।
शिलान्यास समारोह के कार्यक्रम में सैकड़ो नागरिक, भाजपा के नेता कार्यकर्ता और सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों से जुड़े लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए आरा के सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि आरा रमना मैदान शहर का एकमात्र मैदान है जहां नगरवासी खुली हवा में सांस लेते हैं।शहर के बच्चे इस मैदान में खेलते हैं।बड़े और बुजुर्ग इसी मैदान में मॉर्निंग वॉक करते हैं।यह मैदान विगत दो दशकों में अतिक्रमण और गंदगी का शिकार हो गया है।लोगों के स्वास्थ्य लाभ और बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास की राह में यह मैदान काफी पीछे छूट गया है जिसका जीर्णोद्धार,सौंदर्यीकरण और विकास बहुत जरूरी हो गया था।
उन्होंने कहा कि हमने एनटीपीसी को नैगम सामाजिक दायित्व के तहत रमना मैदान के सौंदर्यीकरण और विकास का जिम्मा सौंपा है।रमना मैदान के विकास के साथ साथ इस मैदान में स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क को भी एनटीपीसी विश्वस्तरीय पार्क बनाकर अगले एक साल के भीतर आरा की जनता को समर्पित करेगा।
उन्होंने कहा कि 12.22 करोड़ रुपये की लागत से रमना मैदान का सौंदर्यीकरण होगा और यह बिल्कुल पटना के गांधी मैदान की तरह खूबसूरत होगा।
रमना मैदान के बाहरी भाग में भी चारो तरफ लगी झुगी झोपड़ियां हटाई जाएंगी।दुकान,टेम्पो व कार स्टैंड,गाय भैंस के खटाल और अन्य अतिक्रमण खाली कराए जाएंगे और बाहरी हिस्से को भी सुंदर बनाया जाएगा।
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने विकास कार्यों की गति को और तेज करने की बात करते हुए कहा कि जल्द ही आरा धरहरा से लेकर पूर्वी गुमटी तक के नहर के दोनों तरफ के अतिक्रमण को हटाकर उसे पार्क की तरह विकसित करेंगे।
पेड़ पौधे लगाए जाएंगे और शहर के लोगों के घूमने और टहलने के लिए सुविधाएं बहाल की जाएंगी।
उन्होंने कहा कि धरहरा से गांगी बांध को भी सड़क बनाने की दिशा में कार्य होगा।
उन्होंने सभा मे उपस्थित लोगों से आरा के विकास को लेकर सुझाव भी मांगे और कहा कि सुझाव आरा के विकास और जनहित से जुड़ी होनी चाहिए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रो के विकास को लेकर भी कार्य प्रारंभ करने की बात कही।
एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I) डी एस जी एस एस बाबजी ने जानकारी देते हुए कहा कि रमना मैदान का पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण योजना आरा के सतत विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
यह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री की संकल्पना है और उन्होनें एनटीपीसी को इसे पुनर्विकसित करने का मौका दिया है जो कि वास्तव में भारत की स्वतंत्रता के 100 वें वर्ष तक आरा को विश्वस्तरीय शहर बनाने की दिशा में स्थानीय जनता के साथ सरकार की साझेदारी को बढ़ावा देने की दिशा में इतिहास कायम करेगा।
एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक ने कहा कि इस मैदान को प्रोजेक्ट आर्किटेक्ट द्वारा विश्वस्तरीय सार्वजनिक स्थान के रूप में डिजाइन किया गया है । इसमें स्थानीय लोगों के सुझावों को भी पुनर्विकास एवं सौंदर्यीकरण योजना के
डिजाइन में शामिल किया गया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे विभिन्न वर्गों की हर बुनियादी जरूरतों को पूरा कर सके।
सौंदर्यीकरण के इस योजना के तहत इस मैदान के चारों तरफ हरे हरे घास, खूबसूरत लाईटिंग, मोरम रनिंग ट्रैक, चेकर्ड टाईल्स युक्त वॉकिंग ट्रैक, ओपेन एयर जिम, बच्चों के खेलने का नियत स्थान, बैठने हेतु उन्नत बेंच,अत्याधुनिक शौचालय, पीने का पानी, गजीबों, हाई मास्ट लाईट सहित अन्य अत्याधुनिक सार्वजनिक सुविधाएं होंगी।
इसके अतिरिक्त जलजमाव की समस्या से निपटने हेतु मैदान के चारों ओर जल निकासी के लिए उन्नत शॉर्ट-पिट लगाने की योजना है ।
इसके अलावा मैदान के खूबसूरत चहारदीवारी का पुनर्निर्माण के साथ ही धरोहर थीम पर आधारित आधुनिक द्वार सहित अन्य पाँच निकास द्वारों का भी निर्माण किया जाएगा।
फिलहाल आरा रमना मैदान के सौंदर्यीकरण और वीर कुंवर सिंह पार्क के जीर्णोद्धार,इसे विश्वस्तरीय पार्क के रूप में विकसित करने एवं सौंदर्यीकरण के कार्यों के शिलान्यास के बाद आरा की जनता में खुशी की लहर है।
रमना मैदान के सौंदर्यीकरण का शिलान्यास होते ही शुरू हो गया कार्य,चयनित एजेंसी ने उतारी टीम तो बदलने लगी मैदान की तस्वीर –
आरा के सांसद और भारत सरकार के केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के आरा रमना मैदान के सौंदर्यीकरण कार्य के शिलान्यास करते ही सौंदर्यीकरण कार्य करने वाली चयनित एजेंसी ने आरा पहुंच कर युध्दस्तर पर प्रथम चरण के सौंदर्यीकरण और विकास कार्यों की शुरुआत कर दी है।रमना मैदान के विकास कार्यों के शिलान्यास के तुरन्त बाद ताबड़तोड़ सौंदर्यीकरण के कार्य शुरू कर दिए जाने से शहरी क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है।रमना मैदान के सौंदर्यीकरण का कार्य कुल चार चरणो मे पूरा किया जाना है, जिसे बारह महीने के भीतर पूरा कर लिया जाएगा।
एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चन्दन ने रविवार को बताया कि एनटीपीसी द्वारा चयनित एजेंसी की टीम ने सौंदर्यीकरण कार्य प्रारंभ करते हुए सबसे पहले वीर कुंवर सिंह रमना मैदान के भीतर और बाहर की यथास्थिति का जायजा लिया। वीर कुंवर सिंह रमना मैदान के भीतर और बाहर हुए अतिक्रमण की फोटोग्राफी की और मैदान में होने वाले जलजमाव की स्थिति से निपटने में आने वाली वर्तमान चुनौतियों को समझा। संबंधित एजेंसी ने वीर कुंवर सिंह रमना मैदान के सौंदर्यीकरण का रोड-मैप भी तैयार कर लिया है, इसे करीब एक साल के अंदर पूरा कर लिया जाएगा ।
श्री चन्दन ने बताया कि वीर कुंवर सिंह रमना मैदान में प्रवेश के लिए निर्धारित पाँच गेट होंगे, जिसकी सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से सतत निगरानी होगी और इस गेट के लगने से आवारा जानवर और अतिक्रमणकारियों और असामाजिक तत्वों को जमावड़ा लगाने से रोका जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि शिलान्यास कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण के अलावे आरा की उप मेयर श्रीमती पूनम देवी,एनटीपीसी के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्व-I), डी एस जी एस एस बाबजी, एनटीपीसी के महाप्रबंधक समीरन सिन्हा राय,एनटीपीसी के प्रवक्ता विश्वनाथ चन्दन सहित जिला प्रशासन व एनटीपीसी के अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक शामिल थे।