राजीव रंजन सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष,अभाकाम, बिहार

शाहाबाद ब्यूरो 

आरा । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की भोजपुर जिला इकाई की एक वर्चुवल मीटिंग
पूर्व प्राचार्य प्रो. सच्चिदानंद सहाय की अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक में पारिवारिक जागृति बनाने, संगठित होकर सहयोग पहुंचाने के उद्देश्य से अखिल भारतीय कायस्थ महासभा भोजपुर द्वारा कई निर्णय लिए गए।
ऑनलाइन सम्पन्न हुई वर्चुअल मीटिंग में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा, वरीय चिकित्सक पीएमसीएच और ईएनटी हेड डा विनीत कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।
कायस्थ परिवार के आराध्य देव भगवान श्री चित्रगुप्त जी की वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
वर्चुवल बैठक का संचालन करते हुए संयोजक डॉ.दिनेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि कोरोना वायरस का विभत्स रूप से हम ही नहीं ग्लोबल स्तर पर सब लोग त्रस्त हैं। आत्म सुरक्षा की हिदायत दी जा रही है लेकिन फिलहाल सामाजिक स्तर पर संपर्क स्थापित रखने और समाज के पीड़ित लोगों को लाभ पहुंचाना हमारा प्रमुख लक्ष्य है।अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष प्रो सच्चिदानन्द सहाय ने उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत और हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी टीम कोरोना काल मे जरूरतमंद लोगों को खाने का सामान, दवा और आर्थिक सहयोग लगातार महामंत्री दिलीप कुमार सिन्हा के नेतृत्व में किया जा रहा है और व्हाट्सअप पर भी सूचना जारी की गई है। अपने अपने स्तर से भी महासभा के सहयोगी संपर्क कर सहयोग प्रदान कर रहे हैं
नेत्र सर्जन डॉक्टर दीपक कुमार ने कोरोना काल में सबको बचने की सलाह देते हुए कहा कि पहली लहर से दूसरा लहर काफी खतरनाक है,जो इलाज के मौका ही नहीं दे रहा है।दूसरे लहर में कोरोना बहुरूपिया की तरह अपना रंग बदल कर हवा, धूलकण, वातावरण में हर जगह मौजूद है। इसलिए मास्क पहनना,बार बार हाथ धोना, कपड़ा बदलना ,अब दो नही चार मीटर की दूरी रखना, वैक्सीन के दोनों डोज को कवच, कुंडल के रूप में लेना ,हाथ ना मिलाना अतिथि को देव समझने की भूल नहीं करना है। छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखकर कोरोना से बचा जा सकता है।
डॉ विनीत कुमार ने कोरोना से जंग लड़ रहे महासभा के सदस्यों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि अभी ब्लैक फंगस रोग इससे भी काफी भयानक है। समय रहते जांच न कराना खतरनाक हो सकता है ।यह नाक, गला, आंख, साइनस के माध्यम से ब्रेन तक पहुंचता है और अंततः मृत्यु का कारण बनता है ।कोरोना वायरस से ठीक होने वाले लोग शुगर कंट्रोल रखें, प्रतिरोधक क्षमता बढ़ावे और सफाई पर ध्यान रखें।
अपने उद्बोधन में प्रांतीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिन्हा ने ऑनलाइन बैठक कराने के लिए भोजपुर टीम को बधाई देते हुए कहा कि 2020 से ही कोरोना काल ने गतिविधियों को अवरोधित कर दिया है ।इसमें किसी का दोष नहीं है और वर्तमान समय तक लॉकडाउन लगा है।इसी अवधि में राष्ट्रीय अध्यक्ष रविनंदन सहाय का हम सबों से बिछड़ना काफी दुखद रहा।जिनका श्रद्धांजलि सभा राष्ट्रीय स्तर पर किया गया ।राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मानित चौधरी जितेंद्र सिंह को बनाया गया है। लगातार कार्यक्रम चलते रहे। जिला स्तर पर चुनाव होना था जिसमें 51सदस्यो का टीम बनाकर भेजना था जो अभी तक नहीं आ सका । जिला टीम से संपर्क में हैं ।स्थिति सामान्य होते ही सही स्वरूप नजर आएगा।
उन्होंने कहा कि फिलहाल सभी सदस्य सुरक्षित रहें, घर में रहे , आपकी सुरक्षा भी हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।
पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश मुन्ना ने कोरोना काल में मौत का शिकार हुए सभी लोगों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए पूर्ण जानकारी समिति से उपलब्ध कराने को कहा है।ताकि आपदा के तहत सरकारी 4 लाख का सहयोग मिल सके। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं भी इस कार्य मे जुटा हुआ हूँ और ऐसे लोगो की सूची को सूची बद्ध कर रहा हूं। कार्यकारी अध्यक्ष अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि हमें संगठित होकर रहना है और कार्य भी करना है।
समाज को सक्रिय और मजबूत बनाकर राष्ट्र की प्रगति में भागीदारी सुनिश्चित करनी है। पूर्व पीपी वरीय अधिवक्ता और पूर्व अध्यक्ष उदय नाथ प्रसाद ने कार्यक्रम के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी है। सुरेंद्र कुमार सिन्हा ने विश्व हिंदू परिषद की ओर से बताया कि समिति बीपीएल धारी गरीब पीड़ित लोगों के चयनित नाम भेजती है तो एक लाख रुपए मिलेंगे।साथ ही स्वास्थ्य मंत्री और जिला पदाधिकारी के सहयोग से ऑक्सीजन सिलेंडर और दवा की भी सुविधा उपलब्ध होगी।
अन्य वक्ताओं में डॉ संदीप कुमार अधिवक्ता, श्री आनंद मोहन सिन्हा ,डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी,रौशन कुमार,आदि प्रमुख रूप से शामिल थे। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री दिलीप कुमार सिन्हा ने किया ।अंत में सभी दिवंगत सदस्यों के लिए दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना की गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *