आरा में महाराणा प्रताप का बलिदान दिवस मनाते क्षत्रिय महासभा एवं राजपूत समाज के प्रतिनिधिगण

विद्या भवन के सभागार में महाराणा प्रताप का 465 वां बलिदान और शहादत दिवस मनाया गया

शाहाबाद ब्यूरो 
आरा। भोजपुर जिले के आरा शहरी क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक विद्या भवन के सभागार में बुधवार को महाराणा प्रताप का 465 वां बलिदान और शहादत दिवस बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। राष्ट्रीय कुंवर सेना और क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज के बैनरतले आयोजित महाराणा प्रताप के बलिदान और शहादत दिवस समारोह में बड़ी संख्या में क्षत्रिय और राजपूत समाज के युवा, बुद्धिजीवी, चिकित्सक, राजनेता, समाजसेवी,, विद्वान, शिक्षाविद और जिले के प्रबुद्ध लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत हुई। महाराणा प्रताप के देशभक्ति और वीरता की चर्चा करते हुए वक्ताओं ने कहा कि महाराणा प्रताप का नाम इतिहास में वीरता,शौर्य, त्याग,मातृभूमि की रक्षा करने,पराक्रम और दृढ़ प्रण के लिए अमर है और उन्होंने मुगल सम्राट अकबर की कभी भी अधीनता स्वीकार नही की।
हिंदुत्व और राष्ट्र स्वाभिमान की रक्षा के लिए बलिदान देने वाले वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के 465 वें बलिदान और शहादत दिवस पर आयोजित समारोह में सभी वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उनके बलिदान से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संकल्प लिया।
समारोह की अध्यक्षता राष्ट्रीय कुंवर सेना और क्षत्रिय महासभा राजपूत समाज के अध्यक्ष निर्मल सिंह शक्रवार ने की।
महाराणा प्रताप के बलिदान दिवस समारोह के अवसर पर क्षत्रिय समाज मे अथक योगदान देने वाले कई लोगो को सम्मानित किया गया।
आरा शहर के सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. पी सिंह, वरिष्ठ नेता भाई भाई बरमेश्वर सहित कई लोगों को पगड़ी और माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
समारोह में संगठन के महा सचिव संजय सिंह, ठाकुर राज किशोर सिंह,संरक्षक निर्मल कुमार सिंह,बद्री विशाल सिंह,निर्मल सिंह शक्रवार, शाहाबाद क्षत्रिय विचार मंच के अध्यक्ष बबन सिंह,कोषाध्यक्ष प्रो.रणविजय बहादुर सिंह,भाई ब्रम्हेश्वर,विश्वनाथ प्रताप सिंह,एसटीएसवी स्कूल के संस्थापक मनोज सिंह,अजित सिंह,मृत्युंजय भारद्वाज,टुनटुन सिंह सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *