filter: null; fileterIntensity: null; filterMask: null; captureOrientation: 0; hdrForward: 0; algolist: 0; multi-frame: 1; brp_mask:0; brp_del_th:null; brp_del_sen:null; delta:null; module: video;hw-remosaic: false;touch: (-1.0, -1.0);sceneMode: 0;cct_value: 0;AI_Scene: (-1, -1);aec_lux: 0.0;aec_lux_index: 0;HdrStatus: off;albedo: ;confidence: ;motionLevel: 0;weatherinfo: weather?null, icon:null, weatherInfo:100;temperature: 42;

संजय श्रीवास्तव

आरा।आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जुबली हॉल में गुरुवार को आरा नगर रामलीला समिति की आम सभा हुई, जिसकी अध्यक्षता नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने की। संचालन अवधेश कुमार पाण्डेय एवं धन्यवाद ज्ञापन राम कुमार सिंह ने की। इस मौके पर समिति के नये सचिव, कोषाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन एवं अन्य बिन्दूओ पर विचार विमर्श किया गया। आम सभा में नगर रामलीला समिति के संरक्षक, कार्यकारिणी सदस्य तथा पदाधिकारी का मनोनयन सर्वसम्मति से किया गया। मुख्य संरक्षक आचार्य डॉ. धर्मेंद्र तिवारी (पूर्व कुलपति सह पीठाधीश्वर ब्रह्पुर पीठ) बनाए गए हैं। वही संरक्षक मंडल में राममूर्ति प्रसाद, अवधेश कुमार पांडेय, रामकुमार सिंह, डॉ. कुमार द्विजेंद्र, मनोज कुमार सिंह (पूर्व मुखिया), अविनाश कुमार है। वही पदाधिकारी में डॉ. अर्चना कुमारी (अध्यक्ष), शंभू चौरसिया (उपाध्यक्ष), विष्णु शंकर गुप्ता (सचिव), अनिल कुमार गुप्ता (संयुक्त सचिव), मेजर राणा प्रताप सिंह (कोषाध्यक्ष), ओपी कश्यप (सह कोषाध्यक्ष) बने है। कार्यकारिणी सदस्यों में हरेंद्र प्रसाद यादव (मुखिया), पुष्पेंद्र सिंह (समाजसेवी), डी. राजन (अधिवक्ता) अखिलेश्वर प्रसाद, यशवंत कुमार, कृष्ण कुमार, मिथिलेश रंजन, मनोज कुमार सिंह, राकेश कुमार धन्नु, राकेश सिंह, सुनील चौधरी एवं संजीव सिन्हा का मनोनयन किया गया है। इस मौके पर नगर रामलीला समिति की अध्यक्ष डॉ. अर्चना सिंह ने कहा कि रामलीला नजदीक आ गया है। इसके लिए हम सब को यूद्वस्तर पर कार्य करना होगा। तभी यह कार्यक्रम सफलीभूत होगा। सनातन को बुलंद करने के लिए सभी को जात-पात त्यागकर एकजुट होना पडेगा। उन्होंने कहा कि रामलीला विरोधी गतिविधियों के कारण पूर्व सचिव शंभू नाथ प्रसाद को बर्खास्त किया गया है। वही रामलीला से जुड़े जितने भी पुराने सदस्य व पदाधिकारी हैं। उनका हमेशा स्वागत है। उनके मान-सम्मान में कोई कमी नही रखी जाएगी। आमसभा में आगामी अक्टूबर माह में शारदीय नवरात्र के मौके आयोजित होने वाले 18 दिवसीय रामलीला के तैयारी पर विशेष चर्चा की गई। इस दौरान नगर रामलीला समिति के पदाधिकारी व सदस्य को सहयोग राशि देने, रावण का पुतला निर्माण करने, शहर के विभिन्न चौक-चौराहों पर नगर रामलीला समिति का पोस्टर-बैनर लगाने, रामलीला के आयोजन के लिए दान व सहयोग राशि एकत्रित करने एवं रामलीला मैदान के सौंदरीकरण एवं मंच के निर्माण आदि पर विचार विमर्श हुआ। आमसभा में नगर रामलीला समिति के पदाधिकारी, सदस्यों के साथ-साथ कई मुखिया, वार्ड सदस्य एवं गणमान्य लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *