संजय श्रीवास्तव
आरा। आरा में स्वागत और अभिनन्दन समारोह में पहुंचे पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने कहा कि सोलह वर्षों बाद जेल से बाहर निकला तो भाजपा के नेताओं के पेट मे दर्द होने लगा और जिन लोगों ने मेरे घर पर आकर मुझसे मिला,राज्य सरकार से मुझे रिहा करने की मांग की उनलोगों ने मेरी रिहाई के बाद गोदी मीडिया को आगे लाकर मुझे अपमानित करने के लिए सारी सीमाएं तोड़ दी।दिवंगत डीएम जी कृष्णय्या की पत्नी को आगे लाया और मेरी रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कार्रवाई।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मेरी रिहाई के लिए कानून बदला और अब देश का गृह मंत्री मुझे जेल भेजने के लिए संसद में कानून बना रहा है।पूर्व सांसद आनन्द मोहन ने कहा कि आनन्द मोहन जेल में बिछावन छोड़ कर आये हैं।हम जेल से नही डरते।डर जिससे डर जाता है उसका नाम आनन्द मोहन है।उन्होंने कहा कि आज भाजपा देश के इतिहास के साथ छेड़छाड़ कर रही है।हमारे महाराणा प्रताप,मिहिर भोज,पृथ्वीराज चौहान जैसे कई महापुरुषों के इतिहास बदलने की कोशिश हो रही है।हिंदुत्व के नाम पर देश को बांटने की कोशिश हो रही है।रामायण, महाभारत,गीता,वेद,पुराणों सहित सनातन धर्मग्रंथों में कही हिन्दू शब्द नही मिलता।क्षात्र धर्म युगे युगे।सभी धर्मग्रन्थों में क्षत्रित्व और क्षात्र धर्म का उल्लेख है।लेकिन आज हिंदुत्व के नाम पर देश को बांटने की कोशिश हो रही है।भगवान राम को भाजपा का कार्यकर्ता बना दिया गया है।राम सत्य,नीति,धर्म के प्रतीक हैं लेकिन आज भाजपा वाले हर साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने के पीछे जै श्री राम का नारा लगाते हैं।उन्होंने कहा कि आज देश को चालक लोग चला रहे हैं और देश की एकता और अखंडता को खंडित करने में निकले है।हम निकले हैं इनकी साजिशों का मुंहतोड़ जवाब देंगे।वीर कुंवर सिंह,चंद्रशेखर आजाद,अशफाक उल्ला खान,भगत सिंह,सुभाष चन्द्र बोष,राजेन्द्र प्रसाद के सपनो का भारत बनाने के लिए भाजपा को सत्ता से उखाड़ फेंकना है।उन्होंने कहा कि बिहार ने स्वतंत्रता संग्राम की अगुवाई की।बुध ने यही से दुनिया को राह दिखाया।एक बार फिर बिहार से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहल की है और देश को खंडित करने वालों को सत्ता से बेदखल करने की शुरुआत हुई है।
नीतीश कुमार की पहल से भाजपा और उसके सहयोगियों की बेचैनी बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि आगामी 23 नवम्बर को हम पटना के गांधी मैदान में बड़ी रैली करने जा रहे हैं।पूरे पटना को जनसैलाबो से पाट देंगे और उन्हें कड़ा जवाब देंगे जिन्होंने कहा कि अतीक अहमद डॉन तो आनन्द मोहन कौन।उन्होंने कहा कि आनन्द मोहन वही हैं जो आपके पुरखे अटल जी के साथ बैठते थे,आडवाणी जी के साथ बैठते थे, मुरली मनोहर जोशी जिन्हें सम्मान देते थे।आनन्द मोहन वही है जो अटल जी,बीजू पटनायक जी,जार्ज फर्नांडिस के साथ एनडीए को ताकत देते और 1999 मे जिनके हस्ताक्षर से एनडीए का घोषणा पत्र जारी होता था।
उन्होंने कहा कि जहां आनन्द मोहन बैठते थे वहां आज के भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को पीछे बैठने और पानी पिलाने की भी हैसियत नही थी।वह हैं आनन्द मोहन।
उन्होंने कहा कि रैली को लेकर वे हेलीकॉप्टर से बिहार के हर प्रखण्डों तक जाएंगे और समर्थकों को पटना पहुंचने के लिए आमन्त्रित करेंगे।
उन्होंने देश के बदलाव के लिए और अखंड भारत के निर्माण के लिए रैली में लाखों लाख की संख्या में शामिल होने की अपील की।
इसके पूर्व भोजपुर की सीमा में प्रवेश करते ही कुल्हड़िया टोल प्लाजा के निकट सैकड़ो मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहनों के साथ उन्हें समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने रिसीव किया और आरा पहुंचते ही दर्जनों हाथी,घोड़े और ऊंट के साथ स्वागत किया गया।
शिवहर के विधायक चेतन आनन्द ने कहा कि सुशील मोदी ने रिहाई की मांग की और जब नीतीश कुमार और तेजस्वी जी की सरकार ने रिहा किया तो गोदी मीडिया को आगे लाकर घेरने की साजिशें रची।
स्वागत और अभिनन्दन समारोह को पूर्व केंद्रीय मंत्री दशईं चौधरी,फ्रेंड्स ऑफ आनन्द के प्रदेश अध्यक्ष कुलानन्द यादव अकेला,राष्ट्रीय महासचिव मो.आसिफ अली,मशहूर शायर अनवर फरीदी,वीर कुंवर सिंह फाउंडेशन दिल्ली के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने संबोधित किया।स्थानीय लोगों में अशोक सिंह उर्फ राम बाबू सिंह,मनोज सिंह,निर्मल सिंह,डॉ. विजेंदर प्रसाद सिंह, अशोक सिंह,पुष्पा सिंह,जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष अर्चना सिंह,डॉ. एके सिंह समेत कई नेताओं ने संबोधित किया।