संजय श्रीवास्तव
आरा। नवादा थाना क्षेत्र में तथाकथित पकड़ी क्षेत्र में गोली लगने से बाद में इलाज के क्रम में हुई मृत्यु की घटना का सफल उद्वेदन , यह घटना संदिग्ध लग रही थी और इस प्रकार अनुसंधान में और एफएसएल की टीम के द्वारा जांच में मौला बाग स्थित एक घर में यह घटना पाया गया जहां पर लगभग 6 लड़के आपस में खाना-पीना कर रहे थे और उसी क्रम में आपस में खींचातानी में एक्सीडेंटल फायरिंग में रौनक को गोली लगी थी और बाद में उसकी मृत्यु हो गई सभी अभियुक्त ने इस घटना को स्विकार भी किया है एक अभियुक्त कट्टे के साथ फरार है उसको जल्द गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा