संजय श्रीवास्तव
एंकर। भोजपुर जिले में 19 सूत्री मांगों को लेकर कलमबंद हड़ताल पर डटे मुखिया संघ का जिला मुख्यालय पर आगामी 29 अगस्त को एक दिवसीय धरना दिया जाएगा। धरना को लेकर जिले के सभी मुखिया गोलबंद हो गए हैं। भोजपुर मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में सभी मुखिया की एक बैठक और प्रेस कॉन्फ्रेंस मौला बाग स्थित डीके कार्मेल स्कूल में किया गया। बता दें कि राजव्यापी हड़ताल को लेकर समस्त बिहार के सभी जिले मे जिला मुख्यालय पर कल 29 अगस्त को जिला स्तरीय धरना होना है ।उसकी सफलता को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया ।कॉन्फ्रेस को सम्बोधित करते हुए मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष हरेंद्र प्रसाद यादव ने भोजपुर जिले के सभी सम्मानीत मुखिया को अह्वान किया की कल की धरना को ऐतिहासिक बनाना है ।वही संघ के संयोजक सत्येंद्र नारायण सिंह ने समस्त मुखिया को एकजुट रहने की अपील की। और उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सदस्यों को हिस्सा लेना है । वही संघ के सचिव अभय कुमार ने धरना के लिए सभी मुखिया को समय पर जुटने का आह्वान किया।संघ के उपाध्यक्ष मनोज कुमार यादव ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की हमलोग की मांग को सरकार मान ले नहीं यो आने वाले दिन सरकार के लिए अच्छा नहीं होगा।वही उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मिया सिंह ने कहा की सरकार अगर हमलोगो की बत नही मानेगी तो चरणबध होकर आंदोलन होगा।