संजय श्रीवास्तव
आरा। बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) भोजपुर के बैनर तले जिला मुख्यालय में आज एक दिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया गया।प्रदर्शनकारी शिक्षकों ने राज्य सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों को अविलंब राज्य कर्मी का दर्जा दे अन्यथा आन्दोलन और तीव्र किया जायगा। सरकार और उसके गुर्गे जानबूझकर सरकारी शिक्षकों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ उनकी छवि धुमिल कर रहे हैं तथा सरकारी शिक्षण संस्थानों को बर्बाद कर रहे हैं ताकि निजीकरण का मार्ग प्रशस्त हो सके। पूंजीपतियों की हितैषी सरकारें कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षा से दूर करने की साजिश रच रही हैं।
शिक्षक सरकार की साजिश को नाकाम करेंगे।धरना को राज्य सचिव सचिव कमलेश कुमार,जिला उपाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार सिंह,केदार नाथ सिंह,महासंघ के जिला सचिव उमेश कुमार सुमन, डॉ.मनोज कुमार गुप्ता,रमेश कुमार राम,कुमारी अलका किरण भारती,गंगा प्रसाद ने संबोधित किया