भोजपुर ब्यूरो
आरा। भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव में बुधवार की देर शाम शराब को लेकर छापेमारी करने गयी पुलिस बल पर हमला कर दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम पर जमकर रोड़ेबाजी की गयी। इसमें एक होमगार्ड का सर फट गया, जबकि अन्य जवानों को भी मामूली चोटें आयी हैं। जख्मी होमगार्ड का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। होमगार्ड की पहचान आयर गांव निवासी सत्यदेव कुमार के तौर पर हुई है। वह आरा में एलटीएफ टीम में कार्यरत था। बीते वर्ष 22 दिसंबर को शाहपुर थाने में प्रतिनियुक्त किया गया था। थाना इंचार्ज नित्यानंद के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के रानीसागर गांव निवासी एक में घर शराब की खेप आने की सूचना मिली थी। उसके आधार पर टीम छापेमारी करने गई थी। तभी उस घर की महिलाओं द्वारा पुलिस बल रोड़ेबाजी शुरू कर दी गयी। इसमें सत्यदेव कुमार का सर फट गया।

टीम में एसआई शिव बच्चन रजक, एएसआई बिजली कुमार और होमगार्ड जवान सत्यदेव कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। इधर, जख्मी जवान ने बताया कि शराब छापेमारी को लेकर रानीसागर गांव में पुलिस टीम गई थी। छापेमारी के दौरान घर के लोगों द्वारा एक पदाधिकारी को घर में बंद कर दिया गया। पुलिस टीम उन्हें छुड़ाने गई, तो घर की महिलाओं और बच्चों द्वारा छत से रोड़ेबाजी कर दी गई। वहीं घटना के बाद एसडीपीओ श्याम किशोर रंजन के नेतृत्व में बिहिया, बहोरनपुर, जगदीशपुर और तियर थानों की पुलिस पहुंची और आरोपितों की धरपकड़ को लेकर छापेमारी शुरू कर दी गयी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *