नवराष्ट्र मिडिया ब्यूरो
पटना /हाजीपुर : भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बिहार के प्रथम सेनानी पं॰ जयनन्दन झा की ४४ वीं पुण्यतिथि के अवसर पर भोजपुर जिला के स्वतंत्रता सेनानी स्मृति शेष राम नरेश प्रसाद (आज़ाद) को पं॰ जयनन्दन झा स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
उनके उत्तराधिकारी पुत्र (मुझे) आज गांधी आश्रम, हाजीपुर (वैशाली) में सम्पन्न समारोह मे प्रतीक चिन्ह, प्रमाण पत्र एवं शाॅल दे कर सम्मानित किया गया।