शाहाबाद ब्यूरो 

आरा । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में सफलतम सात साल के सरकार के कार्यकाल पूरा होने पर भारतीय जनता पार्टी के सभी मंच मोर्चे ने कार्यक्रमो का आयोजन शुरू कर दिया है।कार्यक्रमो के तहत भाजपा किसान मोर्चे की तरफ से शनिवार को आरा के रेड क्रॉस भवन में स्वैच्छिक रक्तदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष रंग बहादुर यादव की देखरेख में और भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. प्रेम रंजन चतुर्वेदी की उपस्थिति में किसान मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने स्वैच्छिक रक्तदान कर कोरोना के इस संकट काल मे लोगो के जान बचाने की दिशा में सकारात्मक पहल की है।
रक्तदान कार्यक्रम के अवसर पर रेड क्रॉस में किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मधुरेन्द्र सिंह उर्फ किरण सिंह,अभिमन्यु सिंह,रविश सिंह,सिद्धनाथ सिंह,कुमार मंगलम, विभु जैन के साथ ही राजेन्द्र तिवारी सहित कई लोग सोशल डिस्टेंस के साथ उपस्थित थे।
भाजपा के जिला प्रवक्ता संजय सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रविवार को पूरे जिले में गांव गांव और हर घर तक सेवा ही संगठन है कार्यक्रम के तहत एक साथ कई कार्यक्रम को लेकर पहुंचेंगे।इस दौरान मास्क और सेनेटाइजर का वितरण किया जाएगा और कार्यकर्ता लोगों से कोरोना का जंग जितने के लिए अधिकाधिक संख्या में कोरोना का वैक्सीन लेने और कोरोना जांच कराने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता सामुदायिक रसोई से गरीबो और जरूरतमन्द लोगों को भोजन की व्यवस्था से जुड़ने के लिए जागरूक और प्रेरित करेंगे और अपनी तरफ से भी भोजन का वितरण करेंगे।उन्होंने बताया कि केंद्र में नरेंद्र मोदी के सफलतम सात साल बेमिशाल रहा है।
जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 की समाप्ति, अयोध्या में राम मंदिर पर सरकार की सक्रियता से फैसला और अब मन्दिर निर्माण,तीन तलाक जैसे कई फैसलों से देश की सामाजिक और सांस्कृतिक बदलाव को रफ्तार मिला वही कोरोना काल में त्वरित गति से लॉक डाउन कर देश की बड़ी आबादी को महामारी से बचाया जा सका।उन्होंने बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में महिलाओ के जनधन खाते में और किसानों के किसान सम्मान निधि योजना से खाते में पैसे भेज कर केंद्र सरकार ने महिलाओ और किसानो को सम्मान के साथ जीने का अवसर प्रदान किया है तो दूसरी तरफ कोरोना काल मे करोड़ो करोड़ जरूरतमंद नागरिकों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराकर संकट के इस दौर में भी उन्हें उनका हक दिया है।
उन्होंने कहा कि महामारी के इस दौर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साथ देश की जनता के लिए कई कार्य करते हुए कोरोना का वैक्सीन भी बना लिया और दुनिया के अन्य विकसित देशों के वैक्सीन बनाने के रफ्तार के साथ भारत मे कोरोना की वैक्सीन बनाई गई।भारत सरकार ने ने न सिर्फ अपने देश के नागरिकों के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराई बल्कि दुनिया के कई देशों को वैक्सीन भेजकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मानवता की मिशाल प्रस्तुत की है।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के सफलतम सात साल के कार्यो को लेकर भाजपा के कार्यकर्ता और अधिक उत्साह और उमंग के साथ जनता के बीच जाएंगे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *