सुबोध ,
अररिया । गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के अररिया में नए आवासीय भवनों का उद्घाटन किया। गृह मंत्री ने सीमा क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा की और कहा कि आने वाले समय में यहां की जनता इस सुबे में भाजपा की सरकार बनाने जा रही है।फिर सीमावर्ती इस इलाके की सारी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र अररिया में भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण (लेंड पोर्ट्स ओथोरिटी ,भारत ) और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के नवनिर्मित आवासीय भवनों का उद्घाटन किया।
21 करोड़ की लागत से बने भवनों में 192 जवान, 10 महिला जवान, 4 वरीय अधिकारी, 28 कनीय अधिकारी व 10 दूसरे कर्मियों के रहने की व्यवस्था है। इस परिसर में एसएसबी 56 वीं बटालियन के अधिकारी व जवान रहेंगे।
इस दौरान अपने संबोधन में गृह मंत्री ने कहा, “मैं बिहार की सीमा की सारी दिक्कतों से परिचित हूँ जिसमें घुसपैठ या भूमि कब्जाने के सवाल हो एवं अवैध व्यापार का मामला है। लेकिन मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूँ कि बिहार के अंदर जल्द ही चुनाव होने जा रहा है और मुझे भरोसा है की मोदी जी नेतृत्व में भाजपा की सरकार ही बनने जा रही है।”