मुम्बई पुलिस ने अर्नब की पत्नी और बेटे पर भी दर्ज किया केस
मुम्बई । रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी को 14 दिन की हिरासत मिलने के बाद एक स्कूल में रात गुजारी । स्कूल अलीबाग जेल का कोविड-19 का केंद्र बनाया गया है जिसमें मुंबई पुलिस ने उन्हें रात भर रखा । महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में स्थित अलीबाग एक अदालत ने कल अर्नब गोस्वामी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था । अर्नब के साथ दो अन्य आरोपियों को भी 18 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में कोर्ट ने भेजा है । अर्नब गोस्वामी की जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी मगर उसे कोर्ट ने खारिज करते हुए 14 दिन की हिरासत में भेजा गया । कोर्ट के आदेश के बाद अर्नब गोस्वामी की चिकित्सीय जांच कराई गई और उसके बाद अलीबाग नगर परिषद स्कूल में ले जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर नायक और उसकी मां की आत्महत्या के मामले में अर्नब गोस्वामी समेत दो अन्य लोगों को मुंबई पुलिस ने धारा 306 और 34 के तहत हिरासत में लिया है । 18 नवंबर तक कोर्ट ने हिरासत में भेजा है । अर्नब की जमानत के लिए दायर अर्जी पर आज करत में सुनवाई की जाएगी ।
उल्लेखनीय है मुंबई पुलिस ने काम में बाधा डालने, अपशब्द का प्रयोग करने, धमकाने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में अर्नब गोस्वामी की पत्नी और उनके बेटे पर भी प्राथमिकी दर्ज की है । साथ ही दो अन्य लोगों को भी आरोपित किया गया है । यह मामला एनएम जोशी मार्ग पुलिस थाने में दर्ज कराई गई है जिसमें धारा 353, 504, 506 और सार्वजनिक संपत्ति को क्षति पहुंचाने के अधिनियम के आरोप लगाए गए हैं ।
जानकारी के अनुसार अर्णब गोस्वामी की ओर से दायर जमानत याचिका पर कोर्ट आज सुनवाई करेगा । गोस्वामी ने मामले में दर्ज प्राथमिकी को रद्द किए जाने का अनुरोध करते हुए 2 नवंबर को मुंबई उच्च न्यायालय का रुख किया था । इस मामले में भी न्यायमूर्ति एसएस शिंदे और न्यायमूर्ति एम एस करने की एक खंडपीठ आज बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगी । उल्लेखनीय है कि डिजाइंस प्राइवेट लिमिटेड के मालिक ने अपने सुसाइड नोट में दावा किया था गोस्वामी और आईकास्ट एक्स एस्किमीडिया के फिरोज मोहम्मद शेख और स्मार्ट बर्ड्स के नीतीश शारदा ने उनके बकाया रुपए का भुगतान नहीं किया जिसकी वजह से वह आत्महत्या कर रहे हैं । शेख और शारदा को भी अलीबाग की अदालत में पेश किया गया और 18 नवंबर तक हिरासत में भेज दिया गया, जिसके बाद उन्हें जेल भेजा गया है ।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

अनूपपुर अन्य इ-पेपर कोडरमा जिला खुटी जिला गढवा जिला गिरीडीह जिला गुमला जिला गोड्डा जिला चतरा जिला जामताड़ा जिला जिला अनूपपुर जिला टीकमगढ़ जिला सिवनी टीकमगढ़ जिला दुमका जिला देवघर जिला देश धनबाद जिला पटना जिला पलामू जिला पश्चिमी सिंहभूम जिला (मुख्यालय:चाईबासा) पाकुड़ जिला पूर्वी सिंहभूम जिला (मुख्यालय: जमशेदपुर) बिहार बोकारो जिला महाराष्ट्र मुंगेर जिला मुजफ्फरपुर जिला राँची जिला रामगढ़ जिला रोहतास जिला लखीसराय जिला लातेहार जिला लोहरदग्गा जिला विशेष वैशाली जिला शिवहर जिला शेखपुरा जिला सड़क हादसा समस्तीपुर जिला सराइकेला खरसावाँ जिला सहरसा जिला सारन जिला साहिबगंज जिला सिमडेगा जिला सीतामढ़ी जिला सीवान जिला सुपौल जिला हजारीबाग जिला

डिब्बर भारत में अपने 12वें प्रीस्कूल के साथ पटना में वैश्विक उत्कृष्टता लेकर आया