अरवल ब्यूरो
अरवल:-जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा अरवल के शायर एवं अफसाना निगार के द्वारा लिखी गई ग़ज़ल अफसाना तहरीर का उर्दू में प्रकाशित किताब के तैयारी में जूटे हैं जिला के कई शायर एवं अफसाना निगार राइटर ने अपने अपने गजल अफसाना मजनुआ तहरीर अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी डॉक्टर किशोर कुमार आनंद को दिया है डॉक्टर किशोर कुमार आनंद के द्वारा 3 आदमियों का कमेटी गठन कर कर उसे सुधार का काम शुरू कर दिया है अरवल जिला का पहला उर्दू किताब प्रकाशित किया जाएगा जो अरवल के शायर अफसाना निगार राइटर के लिखें गजल अफसाना तहरीर वगैरह प्रकाशित किया जाएगा अरवल के शायर एवं अफसाना निगार एवं राइटर राज्य एवं देश और विदेश में शोहरत हासिल कर चुके हैं यह के शायर का कई फिल्में भी नगमा गाया जा है उर्दू में किताब प्रकाशित के लिए अनोखा पहल जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार आनंद के द्वारा किया जा रहा है