अरवल ब्यूरो
अरवल:- अरवल पुलिस अधीक्षक हिमांशु शंकर त्रिवेदी ने प्रेस वार्ता कर हथियार के साथ गिरफ्तार लोगों के बारे में बताया कि एसटीएफ बिहार पटना के माध्यम से इस आशय की सूचना प्राप्त हुई कि गया से कुछ अवैध हथियारों के तस्कर दो स्कॉर्पियो गाड़ी से किंजर की ओर आ रहे हैं और एसटीएफ पटना की टीम भी किंजर पहुँची हुई है ।
उक्त सूचना प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सहायक पुलिस अधीक्षक रौशन कुमार द्वारा अविलंब एक टीम का गठन किया गया , जिसमें किंजर थानाध्यक्ष दुर्गानंद मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक पवन कुमार दास , प्रवर पुलिस अवर निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार,सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार यादव तथा एसटीएफ पटना के टीम को शामिल किया गया ।
उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए किंजर थानान्तर्गत मंगराहाट के पास गया की ओर से आ रहे दो सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर सवार अरवल जिले के रामपुरचौरम गांव निवासी निलेश्वर कुमार उर्फ विपूल उर्फ छोटू, पटना जिले के बिहटा थानांतर्गत कंचनपुर गांव निवासी मुकेश कुमार उर्फ गुड्डू एवं मनेर थानांतर्गत तिलहारी गांव निवासी मनोज कुमार नट को पकड़ा गया तथा दो व्यक्ति जितेन्द्र यादव , ग्राम – सिकंदरपुर ,थाना- बिहटा एवं 2. सुजित कुमार , ग्राम – नवही , – थाना- नौबतपुर , दोनों जिला – पटना भागने में सफल रहे । – दोनों स्कॉर्पियो गाड़ी की तलाशी के क्रम में एक तीनसौ पंद्रह बोर का लाइसेंसी रेग्यूलर राइफल और दस चक जिंदा कारतूस एवं एक अवैध थर्टी ज़ीरो सिक्स बोर का सेमी ऑटोमेटिक रेग्यूलर राइफल और बारह चक जिंदा कारतूस ,चार स्मार्टफोन एवं 5000 रूपया नगद एवं दो सफेद स्कार्पियो गाड़ी बरामद किया गया । पकड़ाये हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है तथा इनका अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है ।