अरवल ब्यूरो
अरवल, कुर्था प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत धमौल में मुखिया तथा प्रखंड आवास सहायक द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी का नाम सूची से गायब करने का आरोप लगाते हुए लाभार्थी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से कार्रवाई की मांग की है प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिए गए आवेदन में उन्होंने उल्लेख किया है कि पुराने सर्वे सूची में क्रमांक 05 में आशा देवी पति उपेंद्र कुमार, क्रमांक 114 में हेमंती देवी पति उमेश, क्रमांक संख्या 194 में मनमतिया देवी पति रामानुज सिंह, क्रमांक 88 में दिनेश सिंह, पिता ठाकुर दयाल सिंह, क्रमांक 274 में प्रमिला देवी, पति मनोज कुमार क्रमांक 296 में राजेश कुमार पिता स्वर्गीय कामता सिंह दर्ज था लेकिन नए सूची में इन लोगों का नाम गायब कर दी गई है उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास सूची आवास के सहायक द्वारा पंचायत के अमीरों का का नाम सूची में दर्ज की गई है आवास सहायक द्वारा क्रम संख्या 359 में गांव की बेटी जो शादीशुदा और बाल बच्चे दार है उसका नाम दर्ज किया गया है आवास सहायक द्वारा पक्का मकान वाले को इंदिरा आवास का भुगतान किया गया है जिसका क्रमांक 80, 161, 195, 257, 333, 340, 353 यह सभी पक्का मकान वाले व्यक्ति हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया है वहीं उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से स्थल निरीक्षण करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना में कार्यरत आवास सहायक पर कार्यवाही की मांग की है इस संबंध में पूछे जाने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जियाउल हक ने बताया कि यह जांच का विषय है जांच किया जाएगा इसमें जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी