-कुन्दन कुमार
अरवल:- कुर्था प्रखंड क्षेत्र के लारी गांव में बीते दिनों बीएसएफ जवान की भारत बांग्लादेश बॉर्डर पर हुई मौत को लेकर मंगलवार को ब्रह्मर्षि विकास मंच फाउंडेशन के एक शिष्टमंडल मृत जवान के परिजनों से मिले जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव नीरज कुमार, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष शारदा नंद, सोसल मीडिया प्रभारी जहानाबाद शिपु शर्मा एवं अन्य लोग अमर शहीद आशुतोष शर्मा के पैतृक गांव लारी में श्रद्धा सुमन अर्पित करने हेतु पहुंचे।अमर शहीद के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर उन्हें इस दुख की घड़ी में ढाढ़स बढ़ाते हुए कहा आशुतोष शर्मा भारत माता के सेवा में अपना जीवन समर्पित किये हैं जिससे पूरा देश उन पर गौरवान्वित है।
आशुतोष शर्मा ब्रह्मर्षि समाज के एक निर्भीक एवं राष्ट्र भक्त सिपाही थे जिनपर पूरे ब्रह्मर्षि समाज को नाज है और पूरा ब्रह्मर्षि विकास मंच फाउंडेशन परिवार शहीद आशुतोष शर्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करता है बताते चलें कि कुर्था प्रखंड क्षेत्र के लारी गांव निवासी आशुतोष शर्मा जो बीएसएफ 62 बटालियन न्यू कूच बिहार मैं कार्यरत थे जिन्हें बीते रविवार को ड्यूटी के दौरान हृदय गति रुक जाने के कारण मौत हो गई थी हालांकि मृत बीएसएफ जवान की डेड बॉडी सोमवार की देर रात लारी गांव पहुंचा जहां लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी साथ ही उन्हें लारी गांव के तालाब स्थित श्मशान घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ अंतिम संस्कार किया गया