थाना परिसर में विदेशी एवं देसी शराब किया गया नष्ट

कलेर संवाददाता 

कलेर,अरवल:- कलेर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग से गुजर रहे एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। प्रतिदिन की तरह कलेर पुलिस नेशनल हाईवे स्थित बुलाकी बिगहा मोड़ के समीप वाहन जांच में लगी हुई थी । तभी औरंगाबाद की तरफ से आ रही jH 10V 30 51 आलू लोडेड ट्रक को पुलिस ने रुकने का संकेत दिया। तत्पश्चात पुलिस को देखते ही चलाक हाव भाव बदलने लगा। जिस कारण कलेर पुलिस का अनुभव से यह स्पष्ट हो गया कि ट्रक में आपत्तिजनक सामान लदा हुआ है। मौके पर पुलिस ने ऊपर से आलू के बोरियों को हटाकर जांच पड़ताल किया तो नीचे विदेशी शराब का कार्टून दिखाई दिया। तत्काल पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया एवं ट्रक को थाना परिसर लाकर आलू के बोरियों को हटाया गया तो उसमें झारखंड निर्मित विदेशी शराब का कार्टून दिखाई दिया। मौके पर गिरफ्तार चालक मृत्युंजय कुमार ने बताया कि समस्तीपुर जिले के थाना ताजपुर स्थिति कैचिया गांव का रहने वाला है। उसने स्वीकार किया कि झारखंड के बड़ही बाजार से आलू लोडेड ट्रक को सौंपा गया था जिसे पटना पहुंचाना था। उसने यह भी बताया कि इससे पहले नेशनल हाईवे स्थित बिहार बॉर्डर पर पुलिस ने गाड़ी को जांच पड़ताल किया था। लेकिन दो आलू के बोरियों को इधर से उधर कर छोड़ दिया गया था। तथा उसने पुलिस के समक्ष कहां की मुझे नहीं मालूम था कि ट्रक में इस तरह का आपत्तिजनक सामान लोड किया गया है।इस मामले में थाना अध्यक्ष धनंजय कुमार ने जानकारी दिया कि 150 कार्टून झारखंड निर्मित रूशियन कंपनी का शराब बरामद हुआ है जिसकी मात्रा 1113 लीटर है। उन्होंने बताया कि लगभग सौ बोरी ऊपर से आलू लदा हुआ था। इधर कलेर थाना परिसर में 2 कांडों में जप्त 5725 लीटर विदेशी शराब के अलावे 13 लीटर देसी शराब को नष्ट किया गया। जिस कारण थाना परिसर में शराब जब्ती के मामले में अफरा तफरी का माहौल रहा। क्योंकि एक तरफ शराब की गिनती हो रही थी वहीं दूसरी तरफ विदेशी शराब पर बुलडोजर चलाया जा रहा था। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *