अरवल ब्यूरो
अरवल : अरवल नगर परिषद क्षेत्र वार्ड नंबर – 1 अहियापुर छोटकी निवासी अरवल सिविल कोर्ट के सीनियर एडवोकेट नंद किशोर शर्मा के पुत्र विकास ने यूजीसी-नेट परीक्षा उतीर्ण कर जूनियर रिसर्च फेलो एवं असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए चुन लिए गए हैं । विकास पिछले ही साल साउथ एशियन यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल लॉ में मास्टर्स कंप्लीट किये हैं । देर शाम यूजीसी-नेट का परिणाम घोषित होते हीं विकास के घर शुभचिंतकों द्वारा बधाई देने का तांता लगने लगा । विकास के दादा वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुदर्शन शर्मा ने कहा कि विकास शुरू से ही पढ़ाई को लेकर परिवार और अरवल के लिए गर्व का मौका उपलब्ध करवातें रहे हैं । उन्होंने कहा कि विकास बारहवीं के बाद ही इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से फाइव ईयर लॉ एंट्रेंस एग्जाम निकाल कर ऑक्सफोर्ड ऑफ एशिया कहे जाने वाले इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से लॉ ग्रेजुएट हुए । उसके बाद सार्क नेशन समूह द्वारा प्रदत्त साउथ एशियन यूनिवर्सिटी जिसमे भारत का मास्टर्स ऑफ लॉ के लिए कुल पंद्रह सीटों में से नौंवी रैंक हासिल कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया । विकास को मास्टर्स के दौरान भारत सरकार द्वारा प्रेसिडेंसीएल स्क्लोरशिप भी मिलता रहा है । वर्तमान में विकास बिहार बार एसोसिएशन चैयरमैन और पटना हाइकोर्ट के जाने- माने क्रिमिनल एडवोकेट रमाकांत शर्मा के यहां एसोसिएट एडवोकेट के रूप में योगदान दे रहे हैं । विकास के चाचा और नरकटियागंज बेतिया अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने इस मौके पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमने खुद तीन बार नेट क्वालीफाई किया किंतु JRF के किए कुछ अंको से बच जाता था । लेकिन विकास अपने पहले ही प्रयास में लॉ जैसे सब्जेक्ट में JRF क्वालीफाई कर जिले के युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनें हैं । अंचलाधिकारी राहुल कुमार ने कहा कि विकास का ये सफलता आज मैं खुद के लिए महशुस कर रहा हूँ । भाई कुंदन कुमार ने कहा कि विकास का यह सफलता अरवल के युवाओं के लिए एक प्रेरणा है । विकास का लक्ष्य यहीं नहीं बल्कि देश के प्रथम पंक्ति के लॉ एडवोकेट बनने तक का है । विकास को फोनकर बधाई देने वालों में से राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह, अरवल भाजपा के निवर्तमान विधायक प्रत्यासी दीपक शर्मा, AVBP के विभाग संयोजक संजीव कुमार, जिला परिषद चैयरमैन सुधीर, समाजसेवी विनय प्रसाद, अधिवक्ता कुमार वैभव आदि रहें ।